वाशिंगटन: अमेरिका ने एक बार फिर से उत्तर कोरिया को ब्लैक लिस्ट में शामिल कर दिया है। हाल ही में अमेरिका में प्रतिनिधि सभा ने विदेश विभाग द्वारा उत्तर कोरिया को आतंकवाद प्रायोजित करने वाले देशों की सूची में दोबारा शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उत्तर कोरिया को इस सूची से साल 2008 में बाहर निकाल दिया गया था। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, प्योंगयांग द्वारा हाल ही में रॉकेट इंजन परीक्षण और इससे पहले मिसाइल और परमाणु बम के परीक्षण के बाद संसद के निचले सदन (प्रतिनिधि सभा) ने सोमवार को प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। प्रस्ताव के पक्ष में 394 वोट पड़े, जबकि विरोध में केवल एक मत ही हासिल किया गया।
- सीरिया में रासायनिक हमला, 58 की लोगों की मौत
- खतना करते हुए जब डॉक्टर ने काट दिया बच्चे का लिंग
- भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को सुलझाना चाहते हैं ट्रंप
निरस्त्रीकरण को लेकर बातचीत के प्रयास के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने साल 2008 में उत्तर कोरिया को आतंकवाद प्रायोजित करने वाले देशों की सूची से बाहर निकाल दिया था। अतीत में, क्यूबा, इराक, लीबिया तथा अफगानिस्तान इस सूची का हिस्सा रह चुके हैं, जिसे विदेश विभाग ने तैयार किया है। फिलहाल इसमें सूडान, सीरिया तथा ईरान शामिल हैं।
उत्तर कोरिया द्वारा अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल विकसित करने के प्रयासों की निंदा करने के लिए प्रतिनिधि सभा ने 398-3 मतों से एक प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। सदन के अध्यक्ष पॉल रयान ने कहा कि उत्तर कोरिया को उसकी कार्रवाई को लेकर जवाबदेह बनाने के लिए दोनों प्रस्ताव उसके खिलाफ 'ठोस कार्रवाई' हैं। उन्होंने प्योंगयांग के प्रति पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की नीतियों को नाकाम बताया।