Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. कोरोना वायरस से जंग: अमेरिका ने पाकिस्तान को डोनेट किए 100 वेंटिलेटर

कोरोना वायरस से जंग: अमेरिका ने पाकिस्तान को डोनेट किए 100 वेंटिलेटर

कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने की जिद्दोजहद में लगे पाकिस्तान को अमेरिका ने 30 लाख डॉलर मूल्य के 100 वेंटिलेटर दिए हैं।

Reported by: Bhasha
Published : July 03, 2020 17:06 IST
Donald Trump and Imran Khan
Image Source : FILE PHOTO Donald Trump and Imran Khan

इस्लामाबाद: कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने की जिद्दोजहद में लगे पाकिस्तान को अमेरिका ने 30 लाख डॉलर मूल्य के 100 वेंटिलेटर दिए हैं। पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय विकास की अमेरिकी एजेंसी (यूएसएआईडी) के जरिए पाकिस्तान को ‘‘एकदम नए एवं अत्याधुनिक वेंटिलेटर दान’’ दिए हैं। वेंटिलेटर दो जुलाई को कराची पहुंचे, जिन्हें पाकिस्तान में विभिन्न अस्पतालों में भेजा जाएगा।

दूतावास ने कहा, ‘‘यह दान अत्यंत आवश्यक आपूर्तियां उपलब्ध कराने की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की उदार पेशकश के तहत दिया गया है और यह वैश्विक महामारी से निपटने के लिए तत्काल कदम उठाने में पाकिस्तान की मदद करता है।’’ उसने कहा कि अमेरिका में बने इन वेंटिलेटर की कीमत करीब 30 लाख अमेरिकी डॉलर है और ये अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। ये पाकिस्तान में कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने में सक्षम होंगे।

दूतावास ने कहा कि अमेरिका-पाकिस्तान स्वास्थ्य साझेदारी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने, प्रयोगशाला परीक्षण बढ़ाने आदि में मदद कर रही है। अमेरिका हर दिन बेहतर हो रही इस महत्वपूर्ण साझेदारी के लिए अभी तक करीब 2.7 करोड़ डॉलर दे चुका है। राजदूत पॉल जॉन्स ने कहा, ‘‘अमेरिका कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान के साथ खड़ा है।’’ देश में वेंटिलेटर बनाने की पाकिस्तान की घोषणा के कुछ दिन बाद ही यह जानकारी दी गई है।

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 78 और लोगों की जान जाने के बाद इससे मरने वालों की संख्या 4,551 हो गई है। वहीं देश में संक्रमण के कुल 2,21,896 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि देश में अभी तक कोरोना वायरस के 1,13,623 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में पहली बार ठीक हुए लोगों की संख्या कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों से अधिक है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement