Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. PM मोदी के चीन दौरे से पहले शंघाई में यांग जेइची से मिले अजीत डोभाल

PM मोदी के चीन दौरे से पहले शंघाई में यांग जेइची से मिले अजीत डोभाल

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने चीन की सत्तारूढ़ सीपीसी के शीर्ष अधिकारी यांग जेइची के साथ शंघाई में शुक्रवार को बातचीत की...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 13, 2018 17:06 IST
Ajit Doval and Yang Jiechi | AP Photo- India TV Hindi
Ajit Doval and Yang Jiechi | AP Photo

बीजिंग: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने चीन की सत्तारूढ़ सीपीसी के शीर्ष अधिकारी यांग जेइची के साथ शंघाई में शुक्रवार को बातचीत की। अजीत डोभाल ने 2 भारतीय मंत्रियों के अप्रैल में महत्वपूर्ण दौरे और जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से होने वाली महत्वपूर्ण मुलाकात से पहले जेइची से यह मुलाकात की है। भारतीय दूतावास के मुताबिक, पिछले वर्ष के डोकलाम गतिरोध के बाद दोनों शीर्ष अधिकारियों के बीच यह दूसरी मुलाकात थी।

CPC की पोलित ब्यूरो के सदस्य यांग के साथ डोभाल की यह मुलाकात दोनों देशों के बीच होने वाली महत्वपूर्ण वार्ताओं से पहले हो रही है। गौरतलब है कि दोनों देश पिछले वर्ष 73 दिन तक चले डोकलाम गतिरोध के बाद संबंधों को पटरी पर लाने का प्रयास कर रहे हैं। दूतावास ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि भारत-चीन सीमा वार्ता के लिए दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधियों डोभाल और यांग ने बातचीत की। यांग विदेश मामलों के आयोग के भी निदेशक हैं। पिछले महीने तक यांग सीपीसी के स्टेट काउंसलर थे। स्टेट काउंसलर देश का शीर्ष राजनयिक पद है।

दोनों की पिछली मुलाकात दिसंबर में सीमा वार्ता के 20वें दौर में अपने-अपने देश के विशेष प्रतिनिधि के तौर पर नई दिल्ली में हुई थी। बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि डोभाल चीन के स्टेट काउंसलर व विदेश मंत्री वांग यी से मिलेंगे या नहीं। भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 24 अप्रैल को बीजिंग में होंगी, जहां वे अपने समकक्षों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगी। मोदी जून में शंघाई सहयोग शिखर सम्मलेन के दौरान शी से मिलेंगे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement