Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. गीदड़ भभकियां देने से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, ‘अपने पसंद के समय और जगह’ पर जवाब देने का लिया संकल्प

गीदड़ भभकियां देने से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, ‘अपने पसंद के समय और जगह’ पर जवाब देने का लिया संकल्प

पाकिस्तान अब भी गीदड़ भभकियां देने से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान ने मंगलवार को भारत के दावे को ‘‘पूरी तरह खारिज’’ कर दिया कि उसने बालाकोट के नजदीक आतंकवादी शिविर को निशाना बनाया और भारी क्षति पहुंचाई। साथ ही उसने संकल्प लिया कि भारत के ‘‘गैरजरूरी आक्रामकता’’ का जवाब वह ‘‘अपने पसंद के स्थान और समय’’पर देगा। 

Written by: Bhasha
Published : February 26, 2019 16:34 IST
In this photo released by the Press Information Department,...
Image Source : PTI In this photo released by the Press Information Department, Pakistan Prime Minister Imran Khan, left, chairs a meeting of the National Security Committee in Islamabad

इस्लामाबाद: पाकिस्तान अब भी गीदड़ भभकियां देने से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान ने मंगलवार को भारत के दावे को ‘‘पूरी तरह खारिज’’ कर दिया कि उसने बालाकोट के नजदीक आतंकवादी शिविर को निशाना बनाया और भारी क्षति पहुंचाई। साथ ही उसने संकल्प लिया कि भारत के ‘‘गैरजरूरी आक्रामकता’’ का जवाब वह ‘‘अपने पसंद के स्थान और समय’’पर देगा। 

वहीं, पाकिस्तान के अंदर बालाकोट में भारतीय हवाई हमले के कुछ घंटे के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की विशेष बैठक में प्रधानमंत्री इमरान खान ने सशस्त्र बलों और पाकिस्तान के लोगों से किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा है। 

इस्लामाबाद में एनएससी की बैठक के बाद एक बयान में कहा गया, ‘‘फोरम (एनएससी) भारत के दावे को पूरी तरह खारिज करता है कि उसने बालाकोट के नजदीक एक कथित आतंकवादी शिविर को निशाना बनाया और भारी क्षति पहुंचाई। भारत की सरकार ने एक बार फिर काल्पनिक दावे किए हैं।’’ 

दावा किया गया कि ‘‘चुनावी माहौल में अपने घरेलू फायदे के लिए कार्रवाई की गई जिससे क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को गंभीर खतरा पहुंचा है।’’ कहा गया है कि ‘‘फोरम का मानना है कि भारत ने गैर जरूरी आक्रामकता अपनाई जिसका पाकिस्तान अपनी पसंद के स्थान और समय पर जवाब देगा।’’

बयान में कहा गया है कि राष्ट्र को विश्वास में लेने के लिए सरकार ने संसद का संयुक्त सत्र बुलाने का निर्णय किया है। क्षेत्र में भारत की ‘‘गैर जवाबदेही वाली नीति का भांडाफोड़’’ करने के लिए खान वैश्विक नेतृत्व के साथ वार्ता भी करेंगे। बता दें कि भारतीय वायुसाने ने पाकिस्तान जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर बम से हमला कर उसे नष्ट कर दिया। हमले में 200-300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement