Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाक पंजाब के CM शाहबाज ने कैप्टन अमरिंदर से कहा, आइए पंजाब में धुंध से निपटने के लिए हाथ मिलाएं

पाक पंजाब के CM शाहबाज ने कैप्टन अमरिंदर से कहा, आइए पंजाब में धुंध से निपटने के लिए हाथ मिलाएं

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने भारतीय समकक्ष अमरिंदर सिंह को धुंध और प्रदूषण से निपटने के लिए एक ‘‘क्षेत्रीय सहयोग समझौते’’ के लिए आमंत्रित किया है

Written by: India TV News Desk
Updated on: November 21, 2017 22:51 IST
shahbaz sharif and amarinder singh- India TV Hindi
shahbaz sharif and amarinder singh

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने भारतीय समकक्ष अमरिंदर सिंह को धुंध और प्रदूषण से निपटने के लिए एक ‘‘क्षेत्रीय सहयोग समझौते’’ के लिए आमंत्रित किया है जिससे सीमा के दोनों ओर के लोग प्रभावित हैं। शहबाज ने सिंह को लिखे एक पत्र में कहा कि पाकिस्तान और भारत दोनों देशों में पंजाब प्रांत के लोग अक्टूबर और नवम्बर में धुंध की समस्या का सामना करते हैं।

उन्होंने 19 नवम्बर की तिथि वाले पत्र में लिखा है, ‘‘जाहिर है कि धुंध का स्वास्थ्य, विशेष तौर पर वृद्धों और बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। गेहूं की फसल की बुवाई में विलंब और आलू एवं अन्य फसलों को होने वाले नुकसान के रूप में कृषि पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है तथा इससे सड़क दुर्घटनाएं होती हैं।’’

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई 66 वर्षीय शहबाज शरीफ ने धुंध के कुछ कारण उल्लेखित किए जिसमें पराली जलाना शामिल है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि समस्या से अब लाहौर, नई दिल्ली क्षेत्र और दोनों देशों में उसके आगे पड़ने वाले शहर भी प्रभावित हो रहे हैं।

उन्होंने दोनों देशों के संबंधों में जमी बर्फ के बीच कहा, ‘‘मैं धुंध के साथ ही पर्यावरण प्रदूषण के मुद्दे से निपटने के लिए एक क्षेत्रीय सहयोग व्यवस्था के लिए आमंत्रित करता हूं। आइये हम दोनों हमारे प्रांतों के लोगों का समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए हाथ मिलायें।’’ इस पत्र की एक प्रति पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी डाली गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सिंह को ट्वीट में टैग किया गया है।

इसके जवाब में सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट किया कि कैप्टेन अमरिंदर सिंह इस मुद्दे को लेकर अत्यंत चिंतित हैं और इसे लगातार सक्रिय रूप से भारत सरकार के साथ उठा रहे हैं। वह मामले के जल्द हल होने की उम्मीद करते हैं। यद्यपि उन्हें अभी तक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ का पत्र नहीं मिला है। वह उसका उचित समय में जवाब देंगे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement