Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इराक-सीरिया में हार के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान में जड़ें जमा सकता है IS

इराक-सीरिया में हार के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान में जड़ें जमा सकता है IS

इराक और सीरिया में मिल रही हार के बाद अब ऐसी संभावना है कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अपनी जड़ें जमा सकता है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : August 02, 2017 19:25 IST
ISIS
ISIS

इस्लामाबाद: इराक और सीरिया में मिल रही हार के बाद अब ऐसी संभावना है कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अपनी जड़ें जमा सकता है। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने बुधवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के साथ मिलकर लड़ने का आग्रह किया। डॉन ने एक संपादकीय में कहा कि इराक और सीरिया में आईएस को मिल रही हार के चलते संभावना है कि यह आतंकी संगठन अफगानिस्तान और पाकिस्तान में अपनी जड़ें जमाना शुरू कर दे।

संपादकीय में अमेरिकी सैन्य अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि अफगानिस्तान में करीब 1,000 आईएस लड़ाके सक्रिय हैं। संपादकीय के मुताबिक, "अफगानिस्तान की लंबी और कमजोर सीमा के चलते कई बार देश की आतंकवाद से जुड़ी समस्या पाकिस्तान को भी अपनी चपेट में ले लेती है। आईएस का मामला इससे अलग नहीं है।" संपादकीय के मुताबिक, "इसलिए जरूरी है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों देशों में आईएस के खतरे को कम करने के लिए साथ मिलकर काम करें।"

संपादकीय में कहा गया है, "पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्तों को देखते हुए यह आसान नहीं है।" संपादकीय के अनुसार, "लेकिन जैसा कि आईएस और उसकी विचारधारा को मानने वालों ने अन्य जगहों पर दिखाया है कि अगर कहीं रिक्तता होती है तो आईएस बेहद जल्दी उसे भरने की कोशिश करता है। जैसा कि सीरिया और इराक में हुआ।" डॉन के मुताबिक, "पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों के लिए ही यह सही नहीं है। इसलिए आईएस को हराने के लिए एक संयुक्त नीति ही इस समस्या का एकमात्र समाधान है।"

ये भी पढ़ें: अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...

इस राजा की थी 365 रानियां, उनके खास महल में केवल निर्वस्‍त्र हीं कर सकते थे एंट्री

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement