काबुल (अफगानिस्तान): तालिबान (Taliban) के लड़ाकों ने अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) की सीमाओं में प्रवेश कर लिया है। तालिबान के लड़ाके काबुल में मौजूद हैं। हालांकि, तालिबान ने एक बयान में कहा कि उनकी काबुल को ‘जबरदस्ती’ अपने कब्जे में लेने की योजना नहीं है। अफगानिस्तान के गृह मंत्री अब्दुल सत्तार मिर्जाकवाल ने भी कहा कि काबुल में किसी तरह का हमला नहीं होगा। सत्ता का हस्तांतरण शांतिपूर्क होगा। उन्होंने काबुल के लोगों को आश्वासन दिया कि सुरक्षा बल शहर की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। अफगानिस्तान-तालिबान से जुड़ी लेटेस्ट खबरें नीचे पढ़िए-