काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल की एक शिया मस्जिद में शुक्रवार को हुए आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 45 अन्य घायल हो गए। गृह मंत्रालय के अधिकारी मेजर जनरल अलीमस्त मोमंद ने बताया कि हमलावर पैदल आया था और उसने जमां मस्जिद में खुद को उड़ा दिया। यह मस्जिद दश्ती बार्च इलाके में है। मस्जिद में बड़ी संख्या में नमाजी जुमे की नमाज के लिए आए थे। किसी संगठन ने फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
इस्तेकलाल अस्पताल के प्रमुख मोहम्मद साबिर नसीब ने कहा कि 2 शवों को अस्पताल में लाया गया है। खबरों के मुताबिक, हमलावर ने खुद को उड़ाने से पहले मस्जिद में मौजूद नमाजियों पर गोलियों की बौछार कर दी। हमले के एक दिन पहले ही एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया था, जो कथित रूप से ट्रक के जरिए आत्मघाती हमले को अंजाम देने वाला था।
आपको बता दें कि अगस्त में काबुल में हुए एक ऐसे ही हमले में 20 लोगों की जान चली गई थी। वहीं, काबुल में ही मई में हुए एक ट्रक बम विस्फोट में 150 से ज्यादा लोग मारे गए थे। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस्लामिक स्टेट अफगानिस्तान भर में शिया मस्जिदों पर हुए हमलों की जिम्मेदारी लेता रहा है।