Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. अफगानिस्तान: काबुल में TV स्टेशन पर इस्लामिक स्टेट के हमले में 4 की मौत

अफगानिस्तान: काबुल में TV स्टेशन पर इस्लामिक स्टेट के हमले में 4 की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के टेलीविजन स्टेशन पर मंगलवार को हुए हमले में 2 हमलावरों सहित कम से कम 4 लोग मारे गए और 20 घायल हुए...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 07, 2017 21:01 IST
Islamic State attacks TV station | AP Photo
Islamic State attacks TV station | AP Photo

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के टेलीविजन स्टेशन पर मंगलवार को हुए हमले में 2 हमलावरों सहित कम से कम 4 लोग मारे गए और 20 घायल हुए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना सुबह हुई जब पुलिस की वर्दी में 2 आतंकवादियों ने चमन-ए-हुजुरी के पास स्थित पश्तो भाषा के एक निजी चैनल शमशाद टीवी पर हमला किया। हमलावरों ने इमारत में घुसने से पहले ग्रेनेड फेंके। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) ने अपनी अमाक न्यूज एजेंसी के माध्यम से कहा कि यह हमला उसने किया जिसमें एक सुरक्षा गार्ड, टीवी स्टेशन की एक महिला कर्मी और 2 हमलावर मारे गए।

TV station Kabul | AP Photo

TV station Kabul | AP Photo

अफगानिस्तान के विशेष बलों को इमारत में प्रवेश करने के लिए स्टेशन की रक्षा करने वाली कंक्रीट की दीवार को विस्फोटक से ध्वस्त करना पड़ा। यह हमला शमशाद टीवी की इमारत में 3 घंटे तक चली गोलीबारी के बाद थमा। टीवी स्टेशन के समाचार निदेशक आबिद एहसास ने कहा कि जब पुलिस वर्दी पहने आतंकवादियों ने भवन में प्रवेश किया तब कर्मचारी अपने कार्यालयों में थे। एहसास ने कहा, ‘उन्होंने हमारे सुरक्षाकर्मियों पर ग्रेनेड फेंके। हमलावर हमारे समाचार कार्यालयों में आए और जो उनकी नजर में आया, उस पर गोलियां चलाने लगे। अधिकांश टीवी स्टेशन के कर्मचारी बच गए, कई तो खिड़कियों से ही कूद गए।’

उन्होंने कहा, ‘यह मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला है लेकिन वे हमें चुप नहीं कर सकते।’ अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और अफगान पत्रकारों की सुरक्षा समिति ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने ट्विटर पर कहा कि उसका समूह इस हमले में शामिल नहीं है, और इस्लामिक स्टेट के दावे के बाद एक तरह से इसकी पुष्टि भी हो गई।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement