काबुल (अफगानिस्तान): सरकारी अधिकारियों ने बताया कि आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट पर एक के बाद एक हुए घातक हमलों में अफगानिस्तान में आतंकी समूह के नेता की मौत हो गई और उसके साथ 10 और आतंकवादी मारे गए हैं।
खुफिया एजेंसियों ने कहा कि पाकिस्तान के साथ लगी सीमा पर नंगरहार प्रांत में आतंकवादियों के मजबूत कब्जे वाले क्षेत्र में गठबंधन बलों के संयुक्त अभियान में साद अरहाबी मारा गया। राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय ने एक बयान में कहा कि अफगानिस्तान में दाएश के अमीर समेत 11 आतंकवादियों को मार गिराया गया है।
देश में 2014 के पहली बार सामने आने के बाद से आईएस की अफगान शाखा का अरहाबी चौथा नेता है जिसे मार गिराया गया है। एजेंसी ने कहा कि हवाई हमलों के दौरान बड़ी संख्या में हथियार, गोलाबारूद और विस्फोटकों को नष्ट किया गया।