Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. अफगानिस्तान: तुरंत भारत लौटने का इंतजाम करें भारतीय नागरिक, दूतावास ने जारी की सुरक्षा एडवाइजरी

अफगानिस्तान: तुरंत भारत लौटने का इंतजाम करें भारतीय नागरिक, दूतावास ने जारी की सुरक्षा एडवाइजरी

अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास ने सुरक्षा एडवाइजरी जारी कर सभी भारतीयों को भारत लौटने के लिए तत्काल यात्रा इंतजाम करने की सलाह दी है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : August 10, 2021 17:35 IST
अफगानिस्तान: तुरंत भारत लौटने का इंतजाम करें भारतीय नागरिक, दूतावास ने जारी की सुरक्षा एडवाइजरी- India TV Hindi
Image Source : AP अफगानिस्तान: तुरंत भारत लौटने का इंतजाम करें भारतीय नागरिक, दूतावास ने जारी की सुरक्षा एडवाइजरी

काबुल: अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास ने सुरक्षा एडवाइजरी जारी कर सभी भारतीयों को भारत लौटने के लिए तत्काल यात्रा इंतजाम करने की सलाह दी है। इसके साथ ही, दूतावास ने सभी भारतीय कंपनियों को अफगानिस्तान में परियोजना स्थलों से अपने भारतीय कर्मचारियों की तुरंत वापसी कराने के लिए कहा है। भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी में कहा कि हिंसा बढ़ने के कारण अफगानिस्तान के कई प्रांतों और शहरों में वाणिज्यिक हवाई यात्रा सेवाएं बंद की जा रही है।

सुरक्षा एडवाइजरी में कहा गया, "अफगानिस्तान के कई हिस्सों में हिंसा बढ़ी है, कई प्रांतों और शहरों में वाणिज्यिक हवाई यात्रा सेवाएं बंद हो रही हैं। अफगानिस्तान में आने, रहने और काम करने वाले सभी भारतीय नागरिकों को दृढ़ता से सलाह दी जाती है कि वह अफगानिस्तान के विभिन्न हिस्सों से वाणिज्यिक उड़ानों की उपलब्धता पर खुद को अपडेट रखें और उनके ठहरने/यात्रा के स्थान पर वाणिज्यिक हवाई सेवाओं के बंद होने से पहले भारत लौटने के लिए तत्काल यात्रा व्यवस्था करें।"

दूतावास ने कहा, "अफगानिस्तान में काम कर रही भारतीय कंपनियों को हवाई यात्रा सेवाओं के बंद होने से पहले अफगानिस्तान में परियोजना स्थलों से अपने भारतीय कर्मचारियों की तुरंत वापसी कराने की दृढ़ता से सलाह दी जाती है। अफगानिस्तान में अफगान और विदेशी कंपनियों के लिए काम करने वाले भारतीयों को तुरंत अपने नियोक्ता से परियोजना स्थलों से भारत की यात्रा की सुविधा प्रदान करने का अनुरोध करना चाहिए।"

भारतीय दूतावास ने सुरक्षा एडवाइजरी में अफगानिस्तान में मौजूद सभी नागरिकों को अपनी आधिकारिक वेबसाइट- https://eoi.gov.in/kabul/ पर रजिस्टर करने की सलाह भी दी है। इसके साथ paw.kabul@mea.gov.in पर ईमेल भी करने का विकल्प दिया गया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement