Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. अफगानिस्तान में आर्थिक संकट गहराया, ATM के बाहर लगी कतारें

अफगानिस्तान में आर्थिक संकट गहराया, ATM के बाहर लगी कतारें

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सैकड़ों अफगान नागरिकों ने एक बैंक के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और एटीएम मशीनों से नकदी निकालने के लिए लोगों की लंबी कतारें लग गईं। 

Written by: Bhasha
Published : August 28, 2021 19:12 IST
अफगानिस्तान में आर्थिक संकट गहराया, ATM के बाहर लगी कतारें
Image Source : AP अफगानिस्तान में आर्थिक संकट गहराया, ATM के बाहर लगी कतारें

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सैकड़ों अफगान नागरिकों ने एक बैंक के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और एटीएम मशीनों से नकदी निकालने के लिए लोगों की लंबी कतारें लग गईं। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने सूखे के कारण अफगानिस्तान में लाखों लोगों को मानवीय सहायता की जरूरत पड़ने के लिए चेतावनी जारी की थी। 

काबुल हवाईअड्डे पर आत्मघाती हमले में 169 अफगान और 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत के बावजूद हजारों लोग अभी भी देश से बाहर निकलने की उम्मीद में जुटे हैं। कई पश्चिमी देशों द्वारा मंगलवार की समयसीमा से पहले अपने निकासी प्रयासों को पूरा करने के बीच अमेरिका के नेतृत्व में लोगों को विमान के जरिये निकालने के प्रयासों को बंद कर दिया गया।

इस बीच न्यू काबुल बैंक के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोग अपने वेतन की मांग कर रहे हैं, जिसमे कई अधिकारी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पिछले तीन से छह महीनों से भुगतान नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले बैंक फिर से खुलने के बावजूद कोई भी नकदी नहीं निकाल पाया है। 

हालांकि, देश में एटीएम मशीनें अभी भी काम कर रही हैं लेकिन निकासी को 24 घंटे में लगभग 200 डॉलर तक सीमित कर दिया गया है, जिसके कारण मशीनों के बाहर लंबी कतारें लग गई है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement