Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. काबुल एयरपोर्ट पर रुक-रुक कर फायरिंग, अमेरिकी हमले के बाद तालिबान ने लड़ाकों की संख्या बढ़ाई

काबुल एयरपोर्ट पर रुक-रुक कर फायरिंग, अमेरिकी हमले के बाद तालिबान ने लड़ाकों की संख्या बढ़ाई

एक तरफ तालिबानी नेता अफगानिस्तान में शांति की बात कर रहे हैं तो वहीं उनके लड़ाके जगह-जगह आतंक फैलाने का काम कर रहे हैं। अफगानिस्तान में तालिबान ने काबुल में अपने आतंकियों की संख्या बढ़ा दी है। तालिबान ने ये फैसला अफगानिस्तान के नांगरहार में ISIS के खुरासान ग्रुप के ठिकाने पर अमेरिका के हमले के बाद लिया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 30, 2021 9:48 IST
काबुल एयरपोर्ट पर रुक-रुक कर हो रही फायरिंग, अमेरिकी हमले के बाद तालिबान ने लड़कों की संख्या बढ़ाई- India TV Hindi
Image Source : AP FILE PHOTO काबुल एयरपोर्ट पर रुक-रुक कर हो रही फायरिंग, अमेरिकी हमले के बाद तालिबान ने लड़कों की संख्या बढ़ाई

काबुल: काबुल एयरपोर्ट से खतरा अभी टला नहीं है। डेंजर जोन बना काबुल एयरपोर्ट पर फिर से फायरिंग की खबरें आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट पर रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। अमेरिका ने काबुल अटैक के साजिशकर्ता को ढेर करके बदला ले लिया है, लेकिन काबुल एयरपोर्ट पर एक बार फिर फायरिंग शुरू हो गई है। काबुल एयरपोर्ट पर रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। फायरिंग की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। जब से तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्ज़ा किया है, तब से काबुल एयरपोर्ट पर हालात बेकाबू हैं। हज़ारों की भीड़ काबुल एयरपोर्ट के गेट के बाहर खड़ी है और इन लोगों में दहशत फैलाने के लिए तालिबानी आतंकी बार-बार फायरिंग कर रहे हैं।

आतंक पर अमेरिका का नया अलर्ट

अफगानिस्तान में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। तालिबान के कब्जे के बाद अब देश में कई दूसरे आतंकी संगठन सक्रिय हो रहे हैं। ISIS का खुरासान ग्रुप पहले ही काबुल एयरपोर्ट पर बड़ा हमला कर अपनी मंशा साफ कर चुका है। ऐसे में अब तमाम देश तालिबान से निपटने के लिए अलग-अलग रणनीति बना रहे हैं। अमेरिका ने एक बार फिर आतंकी हमले की आशंका का अलर्ट जारी किया है। अमेरिका ने कहा है कि काबुल में आतंकी एक बार फिर हमला कर सकते हैं। अमेरिका ने आशंका जताई है कि काबुल में एयरपोर्ट से लेकर अलग-अलग जगहों पर फिर से आतंकी हमला हो सकता हैं। 

अमेरिका ने अमेरिकी नागरिकों से एयरपोर्ट के गेट से हटने को कहा

काबुल में अमेरिकन एंबेसी के जरिए अपने नागरिकों को सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। काबुल में अमेरिकी एंबेसी ने सिक्योरिटी अलर्ट जारी करते हुए अमेरिकी नागरिकों को फौरन एयरपोर्ट के गेट से हटने को कहा है। अलर्ट के मुताबिक काबुल एयरपोर्ट के एबे गेट, ईस्ट गेट और नॉर्थ गेट से नागरिकों को दूर रहने को कहा गया है।

तालिबान ने काबुल में अपने आतंकियों की संख्या बढ़ाई

एक तरफ तालिबानी नेता अफगानिस्तान में शांति की बात कर रहे हैं तो वहीं उनके लड़ाके जगह-जगह आतंक फैलाने का काम कर रहे हैं। अफगानिस्तान में तालिबान ने काबुल में अपने आतंकियों की संख्या बढ़ा दी है। तालिबान ने ये फैसला अफगानिस्तान के नांगरहार में ISIS के खुरासान ग्रुप के ठिकाने पर अमेरिका के हमले के बाद लिया है। ISIS के ठिकाने पर अमेरिकी हमले का असर ये हुआ है कि अफगानिस्तान के कई प्रांतों से तालिबानी आतंकी काबुल बुलाए जा रहे हैं। तालिबान ने मैदान वरदग, लोगार और पक्तिका प्रांत से अपने आतंकी काबुल बुलाए हैं।

यूके आज ही खत्म कर देगा अपना रेस्क्यू

ब्रिटेन (यूके) ने बड़ा फैसला लेते हुए अपना रेस्क्यू ऑपरेशन आज ही समाप्त करने का फैसला ले लिया है। कहा गया है कि अफगानिस्तान में जितने भी उनके देश के नागरिक हैं, उन्हें आज के आज ही बाहर निकाल लिया जाएगा। इसके बाद सिर्फ कुछ सैनिक वहां रह जाएंगे, जिनका समय के साथ रेस्क्यू किया जाएगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement