Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. अफगानिस्तान: तालिबान के हमले में 100 लोगों की मौत के बाद नागरिकों ने जताया गुस्सा

अफगानिस्तान: तालिबान के हमले में 100 लोगों की मौत के बाद नागरिकों ने जताया गुस्सा

अफगानिस्तान के काबुल में विस्फोटकों से भरी एम्बुलेंस में हुए धमाके में 100 लोगों के मारे जाने और सैकड़ों अन्यों के घायल होने के बाद राजधानी में लोगों के बीच गुस्सा बढ़ रहा है...

Reported by: Bhasha
Published : January 28, 2018 15:51 IST
Kabul Ambulance Attack | AP Photo
Kabul Ambulance Attack | AP Photo

काबुल: अफगानिस्तान के काबुल में विस्फोटकों से भरी एम्बुलेंस में हुए धमाके में 100 लोगों के मारे जाने और सैकड़ों अन्यों के घायल होने के बाद राजधानी में लोगों के बीच गुस्सा बढ़ रहा है। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले को लेकर तालिबान के खिलाफ ‘ठोस कार्रवाई’ का आह्ववान किया है। अन्य अंतर्राष्ट्रीय नेताओं ने भी हमले की निंदा की है। आम अफगान नागरिकों ने तेजी से बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा और दुख जताया। काबुल में तालिबान और इस्लामिक स्टेट के हमले बढ़ रहे है जिससे यह अफगानिस्तान में नागरिकों के लिए सबसे घातक स्थान बन गया है।

फरिश्ता करीम ने टि्वटर पर लिखा, ‘हम काबुल में काफी निराश हैं क्योंकि हमें नहीं पता कि नए दिन की शुरुआत कैसे करें।’ फेसबुक पर नवेद कादरी ने लिखा, ‘यह सरकार के लिए बड़ी शर्म की बात है, वे लगातार लोगों की रक्षा करने में विफल रहे। नेताओं को गरीब लोगों का दुख समझने के लिए एक बेटा या बेटी गंवानी चाहिए।’ यह विस्फोट शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ जहां यूरोपीय संघ समेत कई हाई प्रोफाइल संगठनों के कार्यालय हैं। सरकार ने इस हमले के लिए तालिबान से जुड़े हक्कानी नेटवर्क को जिम्मेदार ठहराया है। अफगान और पश्चिमी अधिकारियों को राजधानी में हाल ही में हुए कुछ हमलों में इसकी संलिप्तता का संदेह है।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ज्यादातर पीड़ित नागरिक हैं। इस मामले में 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। इस हमले से ठीक एक सप्ताह पहले तालिबान के आतंकवादियों ने काबुल के इंटरकॉन्टिनेंटल होटल पर हमला किया जिसमें कम से कम 25 लोग मारे गए थे। मृतकों में ज्यादातर विदेशी नागरिक थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement