काबुल: अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत में सुरक्षा बलों द्वारा ऑपरेशन चलाए जाने के बाद करीब 44 तालिबानी आतंकवादी मारे गए हैं। यह जानकारी शनिवार को सेना के एक बयान से मिली। रिपोर्ट के अनुसार, बयान में कहा गया कि इमाम साहिब जिले में युद्धक विमानों द्वारा समर्थित ऑपरेशन में सशस्त्र संगठन के तीन स्थानीय कमांडर भी मारे गए लोगों में शामिल हैं। सेना के एक वरिष्ठ कमांडर के बयान का हवाला देते हुए कहा गया है कि चलाए गए ऑपरेशन में 37 विद्रोही भी घायल हुए हैं।
हालांकि कुंदुज प्रांत के कुछ हिस्सों में सक्रिय तालिबान आतंकवादियों ने इस ऑपरेशन को लेकर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। इससे पहले राष्ट्रीय सुलह परिषद व अफगान हाई काउंसिल के अध्यक्ष अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने अगले सप्ताह अफगानिस्तान-तालिबान के बीच सुलह को लेकर वार्ता की उम्मीद जताई थी।
उन्होंने बताया कि बहु-प्रतीक्षित अफगान-तालिबान वार्ता अगले सप्ताह शुरू होगी। गुरुवार को काबुल में एक कार्यक्रम के दौरान अब्दुल्ला ने कहा कि अफगान सरकार की टीम चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा, 'मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि अफगान के साथ वार्ता अगले हफ्ते शुरू होगी।'
उन्होंने आगे बताया कि पॉलिटिकल कमिटी से लोगों की लिस्ट तैयार की जा चुकी है और इसका ऐलान किया जाएगा। यह शांति वार्ता फरवरी में हुए अमेरिका-तालिबान समझौते के तहत हो रही है।