Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. अफगानिस्तान: पिछले 24 घंटों में अफगान बलों ने मार गिराए 26 आतंकवादी

अफगानिस्तान: पिछले 24 घंटों में अफगान बलों ने मार गिराए 26 आतंकवादी

अफगानसुरक्षा बलों ने पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में चलाए गए अभियानों में कम से कम 26 हथियारबंद विद्रोहियों को मार गिराया है, जबकि 16 अन्य घायल हुए हैं...

Reported by: IANS
Published : January 13, 2018 21:14 IST
Representational Image | AP
Representational Image | AP

काबुल: अफगान सुरक्षा बलों ने पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में चलाए गए अभियानों में कम से कम 26 हथियारबंद विद्रोहियों को मार गिराया है, जबकि 16 अन्य घायल हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय ने शनिवार सुबह एक बयान में कहा, ‘संयुक्त अफगान सुरक्षा बलों ने तीन संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया है और मारे गए आतंकियों में 13 इस्लामिक स्टेट (IS) के लड़ाके थे।’

बयान में कहा गया है कि उन्होंने कई हथियारों को जब्त किया है, साथ ही आतंकियों द्वारा लगाए गए सड़क किनारे कई बमों और बारूदी सुरंगों को निष्क्रिय किया है। अफगान सुरक्षा बलों और नाटो नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने सुरक्षा अभियानों को तेज कर दिया है और तालिबान आतंकियों व IS लड़ाकों पर हवाई हमले किए, जो उनके क्षेत्र पर कब्जा जमाने और पहाड़ी देश में सर्दियों के दौरान अपनी स्थिति मजबूत करने की फिराख में थे।

आतंकियों ने हथियारों से हमले किए और बम विस्फोट किए। जिला प्रशासनिक प्रमुख महबूबुल्लाह सैयदी ने बताया कि शुक्रवार रात कुंदुज प्रांत के इमाम साहिब जिले में पुलिस जांच चौकी पर तालिबान हमले में 5 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी और 5 अन्य घायल हो गए थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement