मजार-ए-शरीफ: अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट को करारा झटका लगा है। उसके एक उच्चस्तरीय कमांडर को अफगानिस्तान की सेना ने हवाई हमले में मारा गिराया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कमांडर ने तालिबान से नाता तोड़कर अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट को मजबूत करने का काम किया था। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि जौजजान प्रांत में IS के एक शीर्ष कमांडर कारी हिकमत शुक्रवार को दरजेब जिले में अफगान हवाई हमले में मारा गया।
कारी हिकमत को उत्तरी अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट की प्रमुख हस्तियों में से एक माना जाता था। मंत्रालय के अनुसार वह देश में ‘घातक आतंकवादी हमलों’ के लिए जिम्मेदार था। अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट को मजबूती देने के साथ ही वह अमेरिकी सेना के निशाने पर आ गया था। उसके नेतृत्व में इस कुख्यात आतंकी संगठन ने देश में कई घातक हमले कराए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिकमत के मारे जाने के बाद अब मौलवी हबीबुर रहमान ने उसकी जगह ले ली है।
आपको बता दें कि अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट का उदय लगभग 3 साल पहले हुआ था। इसके बाद इस आतंकी संगठन ने पाकिस्तान से लगे नांगरहार प्रांत में अच्छा-खासा प्रभाव जमा लिया है। वहीं, उत्तरी अफगानिस्तान में भी यह संगठन काफी ताकतवर है। इस्लामिक स्टेट मुख्य रूप से अफगानिस्तान के शिया मुस्लिमों को निशाना बनाता रहा है। इसके हमले में अब तक सैकड़ों शिया मुस्लिमों की जान जा चुकी है।