Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. बगदादी की जगह अबु इब्राहिम अल कुरैशी बना ISIS का चीफ

बगदादी की जगह अबु इब्राहिम अल कुरैशी बना ISIS का चीफ

अमेरिकी सेना के ऑपरेशन के दौरान आईएसआईएस चीफ अबु बकर के खात्मे के बाद अब अबु इब्राहिम अल कुरैशी ने अबु बकर की जगह आईएसआईएस की कमान संभाल ली है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jan 01, 2020 10:42 pm IST, Updated : Jan 02, 2020 12:08 am IST
ISIS- India TV Hindi
प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: अमेरिकी सेना के ऑपरेशन के दौरान आईएसआईएस चीफ अबु बकर के खात्मे के बाद अब अबु इब्राहिम अल कुरैशी ने अबु बकर की जगह आईएसआईएस की कमान संभाल ली है। हालांकि अबु बकर की मौत के बाद यह माना जाता था कि आईएसआईएस अब खत्म हो गया है लेकिन ऐसा नहीं है। फॉरेन अफेयर्स पत्रिका के एक लेख में इसका जिक्र किया गया है कि अबु बकर की मौत के बाद आईएस कमजोर जरूर हुआ है लेकिन इसका खात्मा नहीं हुआ है। मार्च 2019 में आईएस को तब गहरा झटका लगा था जब अमेरिका समर्थित कुर्द और अरब की सेना ने पूर्वी सीरिया के बागुज शहर में आईएस के आखिरी गढ़ पर कब्जा कर लिया था। इसके सात महीने बाद अमेरिकी सेना के साथ एक मुठभेड़ के दौरान अल-बगदादी ने खुद को गोली मार ली थी। 

फॉरेन अफेयर्स पत्रिका के मुताबिक नवंबर में यूएस नेशनल काउंटरटेररिज्म सेंटर के कार्यवाहक निदेशक रसेल ट्रैवर्स ने कांग्रेस को बताया था कि पिछले वर्ष के दौरान आईएसआईएस ने कई अंतरराष्ट्रीय हमलों और प्रचार अभियानों को बेहद संगठित और समन्वित तरीके से अंजाम दिया जो उसकी बढ़ी हुई कनेक्टिविटी" का संकेत देता है। उन्होंने कहा कि यह समूह मजबूत बना हुआ है और कुछ क्षेत्रों में — विस्तार कर रहा है। हालांकि आईएस के नए चीफ के बैकग्राउंड के बारे में किसी को विस्तार से पता नहीं है। लेकिन आईएस को संगठित करने में वह पूरी तरह से जुटा है और उसमें इसे सफलता भी मिली है। 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement