Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. जेल से छूट रहा है 200 लोगों की जान लेने वाला इस देश का सबसे कुख्यात आतंकी Abu Bakar Bashir

जेल से छूट रहा है 200 लोगों की जान लेने वाला इस देश का सबसे कुख्यात आतंकी Abu Bakar Bashir

Abu Bakar Bashir: एक बड़े बम धमाके के मास्टरमाइंड को अब जेल से रिहा किया जा रहा। इस बम धमाके में 200 से अधिक लोग मारे गए थे। हम बात कर रहे हैं अबु बकर बशीर की।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 05, 2021 17:52 IST
Abu Bakar Bashir: Indonesia to release suspected Bali bombings mastermind- India TV Hindi
Image Source : AP Abu Bakar Bashir: एक बड़े बम धमाके के मास्टरमाइंड को अब जेल से रिहा किया जा रहा। इस बम धमाके में 200 से अधिक लोग मारे गए थे। 

जकार्ता: एक बड़े बम धमाके के मास्टरमाइंड को अब जेल से रिहा किया जा रहा। इस बम धमाके में 200 से अधिक लोग मारे गए थे। हम बात कर रहे हैं अबु बकर बशीर की। बकर ने 2002 के बाली धमाके की योजना तैयार की थी। अब इंडोनेशिया की सरकार का कहना है कि चूंकि उसकी सजा पूरी हो गई है, इसलिए उसे छोड़ दिया जाएगा। 82 साल के अबु बकर बशीर को इंडोनेशिया के सबसे अधिक कुख्यात चरमपंथियों में गिना जाता है। बाली में बम हमले के सिलसिले में गिरफ़्तार किए जाने से पहले तक बकर मध्य जावा के सोलो शहर में इस्लामी शिक्षा का एक अध्यापक था।

ये भी पढ़ें: Bird Flu को लेकर केरल में राजकीय आपदा घोषित, मंदसौर-बंगलुरु में चिकन-अंडे की दुकानें बंद करने का आदेश

बकर अब भी ज़ोर देकर कहता है कि वह साधारण अध्यापक है लेकिन इंडोनेशिया और विदेशों में बहुत से लोगों का कहना है कि बकर जमा इस्लामिया संगठन का आध्यात्मिक नेता था या है। जमा इस्लामिया के बारे में कहा जाता है कि उसका संबंध अल क़ायदा से है। जमा इस्लामिया नेटवर्क पर आरोप है कि उसने इंडोनेशिया में कई बड़े धमाके किए और उसके लोगों को अफगानिस्तान, पाकिस्तान और फिलिपीन्स में ट्रेनिंग मिली थी।

ये भी पढ़ें: Covid-19 के बीच इन दो राज्यों में फैला एक और खतरनाक वायरस, पेड़ से गिर रहे मरे हुए कौवे, मचा हड़कंप

शुक्रवार को अबु बकर बशीर को छोड़ दिया जाएगा

इंडोनेशिया की सरकार ने कहा है कि शुक्रवार को अबु बकर बशीर को जेल से छोड़ दिया जाएगा। उसपर इंडोनेशिया की पूर्व राष्ट्रपति मेगावती सुकार्णोपुत्री की हत्या की साज़िश में शामिल होने का भी आरोप लगाया गया था लेकिन अभियोजन पक्ष को ये आरोप साबित करने के लिए ख़ासी मशक्कत करनी पड़ी। 

ये भी पढ़ें: कोरोना से बचाने वाली दवा बिगाड़ सकती है आपकी ‘सेक्स लाइफ’, हो सकती है यह गंभीर बीमारी, WHO की चेतावनी

उसके नाम का फिर से किया जा सकता है इस्तेमाल
2002 में बाली में धमाके करने और एक साल बाद जकार्ता के जेडब्ल्यू मैरिअट होटल पर हमला करने के आरोप जमा इस्लामिया पर लगे थे। सुरक्षा विश्लेषकों का कहना है कि इंडोनेशिया के जिहादी आंदोलन में अबु बकर बशीर की काफी बड़ी छवि है और यह असंभव नहीं है कि उसके नाम का फिर से इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement