Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान में अगवा हिंदू लड़की को परिवार से मिलाया गया: रिपोर्ट

पाकिस्तान में अगवा हिंदू लड़की को परिवार से मिलाया गया: रिपोर्ट

पाकिस्तान के सिंध प्रांत से कथित तौर पर अगवा की गई हिंदू लड़की को बरामद कर उसे उसके परिवार से मिला दिया गया है।

Written by: Bhasha
Published : September 05, 2019 23:05 IST
Representative Image
Representative Image

कराची: पाकिस्तान के सिंध प्रांत से कथित तौर पर अगवा की गई हिंदू लड़की को बरामद कर उसे उसके परिवार से मिला दिया गया है। रोहरी निवासी रिनो कुमारी को 29 अगस्त को उस वक्त अगवा किया गया था कि जब वह अपने स्कूल जा रही थी। उसके परिवार ने दावा किया था कि एक मुसलमान व्यक्ति ने उसे अगवा किया है। 

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में घोटकी से 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ(पीटीआई) के सांसद रमेश कुमार ने दावा किया कि यह पहली बार है जब एक अगवा हुई हिंदू लड़की को उसके परिवार से सुरक्षित दोबारा मिलवाया गया है। 

अल्पसंख्यक महिलाओं के जबरन धर्मांतरण का मामला उस वक्त सामने आया जब 19 वर्षीय एक सिख लड़की का इस्लाम में धर्मांतरण करा कर पंजाब प्रांत के एक मुसलमान युवक के साथ निकाह कराऐ जाने की खबर आई। लड़की को पंजाब के राज्यपाल और 30 सदस्यीय सिख समिति के बीच कई दिन तक चली बातचीत के बाद परिवार से मिलाया गया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement