Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. बांग्लादेश: गोपालगंज जिले में गहरे खड्ड में गिरी बस, 8 लोगों की मौत

बांग्लादेश: गोपालगंज जिले में गहरे खड्ड में गिरी बस, 8 लोगों की मौत

बांग्लादेश में एक बस के गहरे खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 01, 2018 20:54 IST
8 killed, 23 injured as bus plunges into ditch in Bangladesh | Google Maps
8 killed, 23 injured as bus plunges into ditch in Bangladesh | Google Maps

ढाका: बांग्लादेश में एक बस के गहरे खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा बांग्लादेश की राजधानी ढाका से लगभग 127 किलोमीटर दूर गोपालगंज जिले में हुआ। इस सड़क हादसे में 23 लोग घायल भी हुए हैं। घटना स्थानीय समयानुसार रविवार तड़के 3 बजे की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ढाका-खुलना हाईवे पर बस का चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते बस सड़क से नीचे गहरे खड्ड में जा गिरी।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना गोपालगंज जिले के मुकसुदपुर उपजिले के अंतर्गत बिशोमबोर्दी इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है। मुकसुदपुर सिंधोया घाट पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर मोहिदुल इस्लाम ने बताया, ‘शुगंधा परिवहन की एक बस सड़क से नीचे गहराई में गिर गई। चालक बस के स्टीयरिंग से नियंत्रण खो बैठा था। इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।’ उन्होंने बताया कि घायलों को फरीदपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल समेत विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सैयदुर रहमान खान ने बताया, ‘अस्पताल ले जाने के बाद 2 घायलों ने दम तोड़ दिया।’ इस दुर्घटना में बस के परखच्चे उड़ गए थे। गौरतलब है कि बांग्लादेश में सड़क दुर्घटनाओं में हर साल हजारों लोगों की जान जाती है। इनमें से अधिकांश दुर्घटनाएं खराब सड़कों, खस्ताहाल वाहनों और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के चलते होती हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail