Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. सीरिया के कोबाने में आईएस के हमलों में 164 लोगों की मौत

सीरिया के कोबाने में आईएस के हमलों में 164 लोगों की मौत

बेरूत: सीरिया के कुर्द बहुल शहर कोबाने में इस्लामिक स्टेट समूह ने कम से कम में 164 नागरिकों को मार डाला। विशेषग्यों ने इसे सीरिया में जिहादियों के सबसे भीषण नरसंहार में से एक बताया

PTI
Updated on: June 27, 2015 18:39 IST
सीरिया के कोबाने में...- India TV Hindi
सीरिया के कोबाने में आईएस के हमलों में 164 लोगों की मौत

बेरूत: सीरिया के कुर्द बहुल शहर कोबाने में इस्लामिक स्टेट समूह ने कम से कम में 164 नागरिकों को मार डाला। विशेषग्यों ने इसे सीरिया में जिहादियों के सबसे भीषण नरसंहार में से एक बताया है। हत्या का यह दौर अधिकतर कोबाने के अंदर ही चला। हाल के सप्ताहों में कुर्द मिलिशिया से जिहादियों की लगातार हार का यह बदला प्रतीत होता है। मानवाधिकारों की संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि कोबाने में 24 घंटे चली हिंसा में कम से कम 120 नागरिक मारे गए और पास के गांव में 26 लोगों का कत्ल कर दिया गया।

ब्रिटेन स्थित ऑब्जर्वेटरी ने बताया कि कोबाने की सड़कों पर कल गोलियों से छलनी बच्चों सहित 18 लोगों के शव बरामद हुए। उन्होंने बताया कि इन लोगों पर बेहद करीब से गोली चलाई गई। एक बच्चे के शव पर पांच गोलियों के निशान थे। हमले में आईएस के 42 लड़ाके और 10 कुर्दों की मौत हो गई। बृहस्पतिवार को शुरू हुए इस हमले में आईएस ने कोबाने के प्रवेश द्वार पर मौजूद वाहनों को तीन आत्मघाती बम हमले में उड़ा दिया था। ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि मारे गए नागरिकों में महिलाएं भी शामिल हैं जिनके शव सड़कों और घरों में बरामद हुए। ऑब्जर्वेटरी के निदेशक रमी अब्देल रहमान ने बताया, चिकित्सा सूत्रों और कोबाने के निवासियों के मुताबिक, आईएस ने रॉकेटों और बंदूकधारियों की मदद से 120 नागरिकों का उनके घर में ही कत्ल कर दिया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement