सना: यमन में हैजा फैलने से अब तक 605 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 73,700 से अधिक संदिग्ध मामले सामने आए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शनिवार को यह जानकारी दी है। WHO ने आधिकारिक बयान में कहा, ‘हैजा यमन में लगातार फैल रहा है।’
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, यमन में हैजा से मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। WHO ने बुधवार को 532 लोगों के मरने तथा 65,300 के संदिग्ध होने का आंकड़ा जारी किया था। WHO ने चेतावनी दी है कि यमन में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली ढहने की कगार पर है, क्योंकि यहां चल रहे संघर्ष के कारण 55 फीसदी अस्पताल बंद हो चुके हैं और जो 45 फीसदी खुले हैं वहां भी आपूर्ति और कर्मचारी की बेहद कमी है।
समाज सेवा में जुटी एजेंसियों के मुताबिक लड़ाई में अब तक 10,000 लोग मारे गए हैं, जिसमें से आधे आम नागिरक हैं तथा करीब 20 लाख लोग विस्थापित हुए हैं।