Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. मैत्रीपाला सीरीसेना की श्रीलंकाई सरकार से 6 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

मैत्रीपाला सीरीसेना की श्रीलंकाई सरकार से 6 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

राष्ट्रपति मैत्रीपाला सीरीसेना के नेतृत्व वाली श्रीलंकाई सरकार से छह मंत्रियों ने आज इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि इन सभी ने हाल ही में संयुक्त विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के खिलाफ संसद में पेश अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया था।

Edited by: India TV News Desk
Published : April 12, 2018 14:51 IST
6 ministers quit Sri Lanka unity government
6 ministers quit Sri Lanka unity government

कोलंबो: राष्ट्रपति मैत्रीपाला सीरीसेना के नेतृत्व वाली श्रीलंकाई सरकार से छह मंत्रियों ने आज इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि इन सभी ने हाल ही में संयुक्त विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के खिलाफ संसद में पेश अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया था। (एक और सेक्स स्कैंडल में फंसे ट्रंप, पूर्व मिस यूनिवर्स ने कहा-ट्रंप बनाना चाहते थे संबंध )

सिरीसेना के नेतृत्व वाले श्रीलंका फ्रीडम पार्टी ( एसएलएफपी ) के इन मंत्रियों ने कल देर रात राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा भेजा। आपदा प्रबंधन मंत्री अनुरा प्रियदर्शन यापा ने कहा, ‘‘हमने राष्ट्रपति को सूचित कर दिया है कि हम कल अर्द्धरात्रि से सरकार का साथ छोड़ रहे हैं।’’

इस्तीफा देने वाले अन्य मंत्री हैं- खेल मंत्री दयासीरी जयसेकारा, सामाजिक सशक्तिकरण और कल्याण मंत्री एस. बी. दिसानायके, श्रम मंत्री जॉन सेनेविरत्ने, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं अनुसंधान मंत्री सुशील प्रेमजयंत और कौशल विकास तथा वोकेशनल प्रशिक्षण मंत्री चांडीमा वीराक्कोडी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement