हेगांग: पूर्वोत्तर चीन के हिलांगजियांग प्रांत में बाढ़ग्रस्त कोयले की एक खदान में फंसे छह कर्मचारियों को सोमवार सुबह सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
हेगांग स्थित शूजियांग कोयला खदान के आपात बचाव मुख्यालय ने कहा कि छह कर्मचारियों को सुबह 5.30 बजे सही-सलामत बाहर निकाल लिया गया।
मृतकों की संख्या सोमवार सुबह तक चार पहुंच गई और बचावकर्मियों ने पांच अन्य कर्मचारियों को बाहर निकालने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं, जो लगभग सात दिनों से खदान में फंसे हैं।
हेगांग म्युनिसिपल पीपुल्स अस्पताल के उपाध्यक्ष वांग फालून ने कहा कि बचाए गए छह कर्मचारियों की हालत स्थिर है और उन्हें किसी तरह की चोट नहीं पहुंची है।
वांग ने हालांकि कहा कि कर्मचारियों के पैरों में थोड़ी-बहुत परेशानी है, क्योंकि काफी दिनों तक वे ठंडे पानी में डूबे रहे, जिसे ठीक होने में चार से पांच दिनों का समय लगेगा।
उन्होंने हालांकि कहा कि सामान्य रूप से उन्हें भोजन करने में थोड़ा वक्त लगेगा, क्योंकि खदान के अंदर कई दिनों तक वे बिना खाए रहे।
वांग ने कहा, "जब हम उनसे पहली बार मिले, तो वे डर व बेचैनी से उबर नहीं पाए थे। लेकिन मनोवैज्ञानिकों की मदद से वे धीरे-धीरे सामान्य हो गए।"
उल्लेखनीय है कि बीते 20 जुलाई को शाम पांच बजे के आसपास बाढ़ का पानी एक खदान में घुस गया था, जिसमें 15 खदानकर्मी फंस गए थे।