जियांग्शी प्रांतीय आपात प्रबंधन विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को शुरू हुई भारी बारिश से 77,400 हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई। इसके अलावा 118 मकान गिर गए और 97 घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
Reported by: Bhasha Published on: June 09, 2019 17:09 IST
बीजिंग। चीन के जियांग्शी प्रांत में आंधी-तूफान, ओलावृष्टि और बारिश के बाद आई बाढ़ में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति लापता है। जियांग्शी प्रांतीय आपात प्रबंधन विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को शुरू हुई भारी बारिश से 77,400 हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई। इसके अलावा 118 मकान गिर गए और 97 घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
Several people have died and missing after heavy rains and flooding in southeastern China
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार इससे 1.59 अरब युआन के नुकसान का अनुमान है। खबर के अनुसार 88,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और 45,000 लोगों को आपात मदद की जरूरत है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान ब्यूरो ने 12 जून तक भारी बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्शन