Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. बांग्लादेश: Facebook स्टेटस को लेकर हिंदुओं के घर फूंकने के मामले में 53 गिरफ्तार

बांग्लादेश: Facebook स्टेटस को लेकर हिंदुओं के घर फूंकने के मामले में 53 गिरफ्तार

बांग्लादेश में हिंदुओं के 30 से ज्यादा घरों को आग लगाने के मामले में कम से कम 53 लोगों को गिरफ्तार किया गया है...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 12, 2017 19:59 IST
Representational Image | AP Photo- India TV Hindi
Representational Image | AP Photo

ढाका: बांग्लादेश में हिंदुओं के 30 से ज्यादा घरों को आग लगाने के मामले में कम से कम 53 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मीडिया की खबरों में कहा गया है कि अल्पसंख्यक समुदाय के एक युवक द्वारा कथित तौर पर अपमानजनक फेसबुक स्टेटस लगाए जाने को लेकर अफवाह के बाद यह घटना हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस का आरोप है कि देश की सबसे बड़ी इस्लामी पार्टी जमात-ए-इस्लामी ने अगले संसदीय चुनावों के पहले अशांति पैदा करने के लिए हिंदुओं पर हमले किए। 

आपको बता दें कि जमात-ए-इस्लामी पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की महत्वपूर्ण सहयोगी है। रंगपुर पुलिस अधीक्षक मिजनुर रहमान ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शनिवार को कहा कि चुनाव निकट देख जमात अशांति भड़काने की ताक में है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने 4 लोगों की पहचान की है जिन्होंने हमले के लिए उकसाया। ‘ढाका ट्रिब्यून’ ने पुलिस अधीक्षक जाकिर हुसैन के हवाले से कहा है कि पुलिस ने कोतवाली और गंगाचारा थाने में घटना पर 2 मामले दर्ज किए और अब तक 53 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।

खबर के मुताबिक, ढाका से करीब 300 किलोमीटर दूर रंगपुर जिले के एक गांव में हिंदुओं के घरों में आग लगाने वाली भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस की गोलीबारी में एक व्यक्ति मारा गया। हालात पर काबू पाने के लिए रबड़ की गोलियां और आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के दौरान कम से कम 5 लोग घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि कुछ दिन पहले ठाकुरबाड़ी के रहने वाले एक व्यक्ति के फेसबुक अकाउंट के अपमानजनक स्टेटस से उनकी भावना को चोट पहुंची।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement