Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. 24 घंटे में 406 तालिबान आतंकियों का खात्मा, अफगान रक्षा मंत्रालय का दावा

24 घंटे में 406 तालिबान आतंकियों का खात्मा, अफगान रक्षा मंत्रालय का दावा

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान एयरफोर्स और सेना के ऑपरेशन में 406 तालिबान आतंकवादी मारे गए हैं। रक्षा मंत्रालय के अनुसार 24 घंटे में सेना और एयरफोर्स के ऑपरेशन में 209 तालिबान आतंकवादी घायल भी हुए हैं

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 06, 2021 12:00 IST
अफगानिस्तान के रक्षा...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER @MODAFGHANISTAN अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि 24 घंटे में 406 तालिबान आतंकवादी मारे गए हैं

काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान और स्थानीय सरकार के बीच शांति वार्ता को लेकर अभी तक ठोस नतीजे नहीं आए हैं और वहां की सेना का तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन लगातार जारी है। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान एयरफोर्स और सेना के ऑपरेशन में 406 तालिबान आतंकवादी मारे गए हैं। रक्षा मंत्रालय के अनुसार 24 घंटे में सेना और एयरफोर्स के ऑपरेशन में 209 तालिबान आतंकवादी घायल भी हुए हैं। 

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान वहां के नंगरहार, लाघमन, गजनी,  पक्तिया, खोस्त, कंधार, जाबुल, हेरात, जौजन, बाल्ख, फरयाद, हेलमंद, तखर, बघलान और कपीसा प्रांतों में एयरफोर्स और सेना ने तालिबान आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन किया है और इस ऑपरेशन में 406 आतंकवादियों का खात्मा किया गया है। 

इस बीच खबर आ रही है कि जज्जान में कम से कम 50 तालिबान लड़ाकों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि अफगानिस्तान में जारी हिंसा के बीच तालिबान के कम से कम 50 आतंकियों ने देश के उत्तरी प्रांत जज्जान में हथियार डाल दिए। मंत्रालय के उपृप्रवक्ता फवाद अमन ने ट्विटर पर लिखा, ‘50 तालिबान आतंकियों ने अपने हथियारों और गोला-बारूद के साथ अफगानिस्तान के राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारी ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों की तस्वीरें और फुटेज के साथ विवरण जल्द ही मीडिया के साथ साझा किया जाएगा। तालिबान ने अब तक इस रिपोर्ट पर कोई बयान जारी नहीं किया है। बता दें कि जज्जान प्रांत हाल के दिनों में तालिबान और अफगानिस्तान के सरकारी सुरक्षाबलों के बीच भीषण लड़ाई का गवाह रहा है। तालिबान के आंतकवादियों ने प्रांत पर कब्जा करने की कोशिश में यहां की राजधानी शिबरघन को घेर लिया था। इस बीच अफगान वायु सेना ने उत्तरी अफगानिस्तान में तालिबान के और आगे बढने के बाद दक्षिणी हिस्से में विद्रोहियों के ठिकानों पर गुरुवार को और हवाई हमले किए हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement