कुआलालंपुर: सीरिया के राक्का में हुए हवाई हमले में आंतकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (IS) के 3 मलेशियाई लड़ाके मारे गए हैं। दैनिक 'मलेशियन स्टार' के मुताबिक, जैनुरी कमरुद्दीन, अहमद अशरफ अरबी अहमद जमाल अरबी और सेजियाल मोहम्मद सोफियां तहयालान शुक्रवार को मारे गए।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस ने कहा कि हाल में हुई मौतों के साथ ही इराक और सीरिया में मारे गए मलेशियाई आतंकियों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। जैनुरी (50) को अबु तलहा के नाम से भी जाना जाता है। वह IS के एक वीडियो में सामने आया था, जिसमें मलेशिया में हमले की धमकी दी जा रही थी।
ये तीनों आतंकी सीरिया में 2014 में आए थे। ये कातिबा नुसनतारा के सदस्य थे। यह आईएस का मलेशिया, इंडोनेशिया और फिलीपींस के आतंकियों का समूह है।