कराची: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को सुरक्षा वाहन को निशाना बनाकर सड़क किनारे किए गए बम धमाके में 2 पाकिस्तानी जवानों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में एक आम नागरिक भी मारा गया है। पुलिस ने कहा कि धमाके में अर्द्धसैनिक बल के अधिकारी समेत 3 अन्य लोग घायल भी हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है।
दुकान से सामान खरीद रहा था नागरिक
पुलिस ने बताया कि सिंध प्रांत के घोटकी शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर खड़े अर्द्धसैनिक बल पाकिस्तान रेंजर्स के वाहन के पास रिमोट कंट्रोल के जरिए धमाका किया गया। धमाके में अर्धसैनिक बल के दो जवान और स्टेशन के पास ही स्थित बाजार की दुकान से सामान खरीद रहे एक नागरिक की भी मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। सिंध के भीड़भाड़ वाले इलाके में हुए इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है।
इस हमले से क्यों चौंका पाकिस्तान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बलूचिस्तान में सुरक्षा बलों पर लगातार आंतकी हमले होते रहते हैं लेकिन सिंध प्रांत में ऐसे हमले कम ही देखने को मिलते हैं। इससे पहले 13 जून को रावलपिंडी के गैरिसन सिटी के व्यस्त बाजार में एक बम विस्फोट हुआ था जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी और दर्जनों घायल हो गए थे। वहीं, पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में विद्रोही संगठन के हमले में मेजर सहित 6 सैनिकों की मौत हो गई थी। इसके बाद पाकिस्तान में सैन्य स्तर पर काफी हलचल देखने को मिली थी।