काबुल: अफगानिस्तान के उत्तरपूर्वी कुनार प्रांत में तालिबान के ठिकानों पर की गई सैन्य कार्रवाई में कम से कम 20 आतंकी ढेर हो गए। इनमें अमेरिका की ओर से किए गए हवाई हमले भी शामिल हैं। उधर, दक्षिणी हेलमंद प्रांत में अमेरिकी ड्रोन हमले में चार सदिग्ध आतंकी मारे गए।
कुनार प्रांत से सांसद साकही मुशवानी ने कहा कि गुरुवार देर शाम हुए सैन्य हमले में कई नागरिक भी घायल हो गए। अमेरिकी सेना के प्रवक्ता देब्रा रिचर्डसन ने कहा कि अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा बलों ने अमेरिका से हमलों का अनुरोध किया था। इधर, तालिबान का कहना है कि हवाई हमलों में 60 नागरिक मारे गए। हालांकि, वे अक्सर आंकड़े बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते हैं।
बता दें कि बीते मंगलवार (11 दिसंबर) की सुबह सुरक्षाकर्मियों के काफिले पर एक आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें करीब 12 लोगों को मारे जाने की खबर मिली थी। मरने वालों में सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ आम नागरिक भी शामिल थे। गृह मंत्रालय के उप प्रवक्ता नसरत रहिमी ने बताया था कि, ‘‘चार सुरक्षाकर्मियों सहित 12 लोग मारे गये हैं।’’ इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली थी।