सिंगापुर: सिंगापुर में एक रेलवे स्टेशन सवारी गाड़ी स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन से टकरा गयी। इस हादसे में कम से कम 25 लोग जख्मी हो गये। देश में पिछले 24 वर्षों में इस तरह की यह पहली घटना है। (इंदौर के लड़के ने बना डाला नया देश, पिता को बनाया राष्ट्रपति)
लैंड ट्रान्सपोर्ट अथॉरिटी (एलटीए) ने कहा कि शहर के सूदूर पश्चिम में जू कून स्टेशन पर पहले से खड़ी एक खराब रेलगाड़ी से दूसरी ट्रेन टकरा गयी। उन्होंने कहा कि इस टक्कर में 23 यात्रियों और सिंगापुर मास रैपिड ट्रांजिट ट्रेन (एसएमआरटी) के दो कर्मचारियों को मामूली चोट आई है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
एलटीए और एसएमआरटी ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘सुबह 8.19 बजे एक रेलगाड़ी एक खराब रेलगाड़ी के पीछे आ कर रुकी और 8.20 बजे दूसरी रेलगाड़ी अचानक चल दी और पहली रेलगाड़ी से भिड़ गई।’’ इसमें कहा गया कि दोनों कंपनियां मामले की जांच कर रही हैं।