Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान में नौका डूबने से 15 लोगों की मौत, 60-70 लोग थे सवार

पाकिस्तान में नौका डूबने से 15 लोगों की मौत, 60-70 लोग थे सवार

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक नौका डूबने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। इस नौका पर दाऊदी बोहरा समुदाय के लोग सवार थे...

Reported by: Bhasha
Published : December 07, 2017 21:00 IST
Pakistan Thatta via google maps
Pakistan Thatta via google maps

लाहौर: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक नौका डूबने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। इस नौका पर दाऊदी बोहरा समुदाय के लोग सवार थे। यह हादसा थट्टा शहर के निकट हुआ।

थट्टा के उपायुक्त नासिर बेग ने बताया कि नौका पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे और ऐसे में उसका संतुलन बिगड़ गया। उन्होंने कहा कि नौका पर सवार लोग पीर पथाई की दरगाह जा रहे थे। नौका पर 60-70 लोग सवार थे। साकरो तालुका अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार कम से कम 15 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। 15-20 लोगों को बचा लिया गया है।

हैदराबाद मंडल के आयुक्त सईद मगनेजो ने बताया कि नौसेना और सेना की टुकड़ियों के तालमेल के साथ बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement