इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 136 लोगों की मौत के साथ देश में संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 3,229 हो गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 के 4,944 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 1,65,062 हो गए। अभी तक देश में 61,383 लोग ठीक हो चुके हैं।
आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के 61,678 मामले पंजाब में ,सिंध में 62,269 , ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में 20,182 , इस्लामाबाद में 9,941 , बलूचिस्तान में 8,998 गिलगित बल्तिस्तान में 1,225 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 769 मामले हैं।
मंत्रालय ने बताया कि 136 और लोगों की मौत बाद देश में मरने वालों की संख्या कि 3,229 हो गई है। उसने बताया कि देश में अभी तक कुल 10,11,106 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई है, जिनमें से 28,824 लोगों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई।