Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान की कोर्ट ने 13 साल की ईसाई बच्ची को 'किडनैपर' संग भेजा, मां का रो-रोकर बुरा हाल

पाकिस्तान की कोर्ट ने 13 साल की ईसाई बच्ची को 'किडनैपर' संग भेजा, मां का रो-रोकर बुरा हाल

ईसाई परिवार की बच्ची 13 साल की आरजू राजा को पहले किडनैप किया गया, और बाद में उसका जबरन इस्लाम में धर्म परिवर्तन कर दिया गया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 01, 2020 16:40 IST
Arzoo Raja, Arzoo Raja Pakistan, Arzoo Raja Pakistan Minor Girl, Pakistan Conversion- India TV Hindi
Image Source : ANI PHOTO ईसाई परिवार की बच्ची 13 साल की आरजू राजा को पहले किडनैप किया गया, और बाद में उसका जबरन इस्लाम में धर्म परिवर्तन कर दिया गया।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ होने वाले अत्याचार दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। हालिया मामला सिंध का है, जहां एक 13 साल की बच्ची को किडनैप करके पहले तो उसका धर्म परिवर्तन कर दिया गया, और फिर 44 के शख्स के साथ शादी कर दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्ची के परिवार को हाई कोर्ट से भी राहत नहीं मिली, और उसने भी बच्ची को किडनैपर्स के साथ भेजने का और मामले में कोई भी गिरफ्तारी न करने का आदेश दिया। कोर्ट के इस आदेश के बाद बच्ची के परिवार की आखिरी उम्मीद भी टूट गई, और अब उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

किडनैपिंग, धर्म परिवर्तन और शादी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईसाई परिवार की बच्ची 13 साल की आरजू राजा को पहले किडनैप किया गया, और बाद में उसका जबरन इस्लाम में धर्म परिवर्तन कर दिया गया। सिर्फ इतना ही नहीं, बच्ची की 44 साल के अली अजहर नाम के शख्स से शादी भी करा दी गई। मामला जब कोर्ट पहुंचा तो उसने भी बच्ची को अपहरणकर्ताओं के साथ भेज दिया। सिर्फ इतना ही नहीं, सिंध हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी न की जाए। परिवार ने सरकार और मानवाधिकार संगठनों से इस मामले में दखल देने की अपील की है।


मां का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
कोर्ट के इस आदेश के बाद आरजू की मां रीता मसीह का रो-रोकर बुरा हाल है। वह अपनी बच्ची से मिलने की गुहार लगाती रहीं पर किसी के कान पर जूं तक न रेंगी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि अपनी बच्ची से मिलने की गुहार लगाते-लगाते वह बेहोश हो जाती हैं फिर भी किसी का दिल नहीं पसीजता। बता दें कि पाकिस्तान से अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जहां अल्पसंख्यक लड़कियों को किडनैप कर जबरन धर्म परिवर्तन और उनकी शादी की जाती है। कई बार तो जिन लड़कियों का किडनैप होता है वे बालिग तक नहीं होती। हैरानी की बात यह है कि सरकार और प्रशासन भी ऐसी घटनाओं पर काफी लचर रवैया दिखाता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement