Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. फिलीपीन में ज्वालामुखी फटने की चेतावनी, 12,000 लोगों ने घर छोड़ा

फिलीपीन में ज्वालामुखी फटने की चेतावनी, 12,000 लोगों ने घर छोड़ा

फिलीपीन में एक ज्वालामुखी के ऊपरी हिस्से को आज सुबह तेजी से धधकता हुआ देखा गया जिसके बाद ज्वालामुखी के विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि कुछ दिनों में इसमें विस्फोट हो सकता है।

Edited by: India TV News Desk
Published : January 15, 2018 11:47 IST
phillipines
phillipines

लेगाजपी: फिलीपीन में एक ज्वालामुखी के ऊपरी हिस्से को आज सुबह तेजी से धधकता हुआ देखा गया जिसके बाद ज्वालामुखी के विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि कुछ दिनों में इसमें विस्फोट हो सकता है। इस चेतावनी के बाद फिलीपीन के हजारों लोग अपना घर छोड़कर दूसरी जगहों पर चले गए हैं। (दक्षिणी सूडान: भारतीय शांति सैनिकों का कारनामा, रिकॉर्ड समय में किया पुल का पुनर्निर्माण! )

वैज्ञानिकों ने बताया है कि ज्वालामुखीय भूकंपों और चट्टानों के गिरने से मेयोन ज्वालामुखी का शिखर पिछले 24 घंटों में हिल चुका है। इससे पहले ज्वालामुखी से कई बार भाप ‍का गुबार भी उठता हुआ देखा गया है।

सिविल डिफेंस के क्षेत्रीय कार्यालय के प्रमुख क्लॉडियो यूकोट ने बताया कि सात किलोमीटर के दायरे में रह रहे 12 हजार से ज्यादा लोगों को जगह खाली करने का आदेश दिया गया है साथ ही हानिकारक लावा निकलने और जहरीले बादल उठने की चेतावनी जारी की गई है। उन्होंने कहा, “यहां रहकर धुएं में सांस लेना परिवारों के लिए खतरनाक है।”

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement