बल्ख (अफगानिस्तान): उत्तरी अफगानिस्तान में जिला पुलिस मुख्यालय पर तालिबान लड़ाकों के हमले में 11 पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी और 13 पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया गया। बल्ख प्रांत के प्रवक्ता मुनीर फरहाद ने बताया कि मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए 400 से ज्यादा तालिबान लड़ाकों ने बल्ख प्रांत में शोरटेपा जिला पुलिस मुख्यालय पर हमला किया , जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी हुई।
उन्होंने बताया, ‘‘हमले में 11 पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी। तालिबान को भी भारी नुकसान हुआ।’’ शोरटेपा जिला प्रमुख करीम खान ने बताया कि तालिबान ने 13 अन्य पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया और वहां से जाने से पहले मुख्यालय की इमारत में आग लगा दी।
एक बयान में तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि उसके लड़ाकों ने जिले में तबाही मचायी। देश में अगले राष्ट्रपति के लिए चुनाव के एक दिन बाद यह हमला हुआ है। मतदान केंद्रों पर हमले की छिटपुट घटनाएं सामने आयी थी। लेकिन, अधिकारियों ने किसी बड़े हमले से तालिबान को रोकने के लिए अफगान सुरक्षा बल की प्रशंसा की थी।