Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान में बारिश जनित घटनाओं में 10 लोगों की मौत

पाकिस्तान में बारिश जनित घटनाओं में 10 लोगों की मौत

पाकिस्तान के कई हिस्सों में हो रही लगातार बारिश के कारण वर्षा जनित अलग-अलग घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गयी। मरने वालों में चार बच्चे और एक महिला शामिल है। 

Reported by: Bhasha
Published : July 29, 2019 22:32 IST
Rain in Pakistan
Image Source : AP प्रतिकात्मक तस्वीर

कराची/पेशावर। पाकिस्तान के कई हिस्सों में हो रही लगातार बारिश के कारण हुईं अलग-अलग घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गयी। मरने वालों में चार बच्चे और एक महिला शामिल है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि देश के सबसे बड़े शहर कराची के विभिन्न हिस्सों में गंभीर बिजली संकट रहा। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम खैबर-पख्तुनख्वा प्रांत में रविवार को दो बच्चे और एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई।

प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, शांगरीला में दो और बुनेर, मानसेहरा और एबटाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। घटना में छह महिला सहित 18 से अधिक लोग घायल हो गए।

‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने खबर दी है कि प्रांत में भारी बारिश से पांच घरों, दो झोपड़ियों और तीन स्कूल इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। तिरिच मीर और कोश्त सहित चित्राल के अलग-अलग इलाकों को बाढ़ की वजह से यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।

खबर के अनुसार पंजाब प्रांत के सरगोधा शहर में छत ढहने की वजह से उसमें दबकर दो बच्चों की मौत हो गई। शेखुपुरा में छत गिरने की पांच और घटनाएं सामने आईं और अधिकारियों ने घायलों की संख्या 10 बताई है। पाकिस्तान के पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी के चलते अक्सर भूस्खलन की घटना और अचानक बाढ़ आती है। इन इलाकों में लाखों लोग रहते हैं।

समूचे पाकिस्तान में लगातार बारिश के कारण कई प्रमुख शहरों में बिजली की कटौती होती है। बिजली कटौती के कारण कराची उच्चतम न्यायालय रजिस्ट्री, सिंध उच्च न्यायालय और जवाबदेही अदालतों समेत विभिन्न अदालतों में होने वाली सुनवाई प्रभावित हुई।

पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बारिश और बाढ़ से राहत के कोई आसार नहीं हैं। इसके साथ ही अगले 24 घंटे में कराची, मीरपुरखास, थट्टा, हैदराबाद, शहीद बेनजीराबाद, कलत और मकरान संभागों में भारी बारिश होने का अनुमान है। भारी बारिश के बीच जल निकासी की व्यवस्था नाकाम रहने के कारण सड़कों पर काफी पानी जमा हो गया। सड़कों पर भारी यातायात जाम भी देखने को मिला। सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण कराची में स्कूल और कॉलेज बंद रहे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement