बीजिंग: दक्षिण-पश्चिम चीन के गुइझोउ प्रांत की एक नदी में एक नौका पलटने से उसमें सवार कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य लापता हैं। यह जानकारी सरकारी टेलीविजन चैनल सीजीटीएन-टीवी ने दी।
सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने रविवार को खबर दी कि यह दुर्घटना शनिवार को लियुपनशुई शहर की जांग्के नदी में स्थानीय समयानुसार अपराह्न चार बजकर 50 मिनट पर हुई और नौका पर सवार अधिकतर यात्री विद्यार्थी थे। इस नौका में 40 यात्रियों के बैठने की क्षमता थी। प्राधिकारी यह पता लगा रहे हैं कि नौका में कितने लोग सवार थे।
शिन्हुआ के अनुसार, रविवार तक नदी से 40 लोगों को निकाला गया है, जिनमें से 31 की जान को कोई खतरा नहीं है जबकि नौ लोगों की नदी से निकालने के बाद मौत हुई। वहीं, पांच लोग अब भी लापता हैं। शिन्हुआ के मुताबिक बचाव अभियान में 17 टीमों और 50 नौकाओं को लगाया गया है। इसके साथ ही हादसे की वजहों का भी पता लगाया जा रहा है।