काबुल: अफगानिस्तान की खूबसूरत उत्तरी घाटी में भारी बारिश के चलते एक जर्जर बांध के टूटने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। मानवीय सहयोग मंत्रालय के प्रवक्ता उमर मोहम्मदी ने बताया कि 10 लोगों की मौत के अलावा इस घटना में पंजशीर घाटी के करीब 300 घर पूरी तरह बर्बाद हो गए। (अमेरिका: नौसेना में अब अन्य तरह के हेयर स्टाइल बना सकेंगी महिलाएं )
पर्यटकों के बीच लोकप्रिय यह खूबसूरत घाटी काबुल से करीब 140 किलोमीटर उत्तर में स्थित है। बांध टूटने के बाद बाढ़ का पानी नीचे बसे गांवों तक पहुंच गया और सभी घरों को अपनी चपेट में ले लिया। घबराए गांव वाले रात में ही अपना घर छोड़ कर चले गए।
पुलिस उप प्रमुख नजीम खान ने आज कहा कि खिंज जिले में 13 लोग अब भी लापता हैं और ऐसी आशंका है कि वे बाढ़ के पानी में बह गए हैं। इस घटना में 2,740 एकड़ खेत भी बर्बाद हो गए।