अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने की ऐसी हरकत, बौखलाए उत्तर कोरिया ने दाग दी विमानभेदी मिसाइल
एशिया | 21 Mar 2025, 11:35 AMअमेरिका और दक्षिण कोरिया की एक हरकत ने उत्तर कोरिया को भयानक रूप से भड़का दिया है। दरअसल दक्षिण कोरिया अमेरिका के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास कर रहा था। इस दौरान दोनों देशों ने कई भूमिगत सुरंगों को उड़ाकर अपनी ताकत दिखाई। इससे किम जोंग उन बौखला उठे।