इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्वीकार किया कि उन्होंने लेबनान में पेजर हमलों की अनुमति दी थी। सितम्बर महीने में लेबनान में करीब 40 लोग पेजर ब्लास्ट में मारे गए थे। 3 हजार से ज्यादा ईरान समर्थित हिजबुल्लाह संगठन के सदस्य घायल हुए थे। इजरायली पीएम के प्रवक्ता उमर दोस्तरी ने बताया, 'नेतन्याहू ने रविवार को पुष्टि की है कि उन्होंने लेबनान में पेजर ब्लास्ट ऑपरेशन को हरी झंडी दी थी।'
पहले ही शक की सुई थी इजरायल पर
17 और 18 सितंबर को हिजबुल्लाह के गढ़ों में हजारों पेजर फटे थे। इसके लिए ईरान और हिजबुल्लाह ने पहले ही इजरायल को दोषी ठहराया था। पेजर में हुए ब्लास्ट के बाद हिजबुल्लाह के कुछ सदस्यों की उंगलियां चली गईं थीं। कुछ की आँखों की रोशनी चली गई थी। करीब 40 लोग मारे गए थे। हजारों की संख्या में लोग घायल हुए थे।
लेबनान में इसलिए पेजर का होता है इस्तेमाल
तब हिजबुल्लाह ने पेजर में हुए विस्फोटों को अपने संचार नेटवर्क में इजरायली सेंध बताया था। तब और ईरान और हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने हमले का बदला लेने की कसम खाई थी। लेबनान में पेजर डिवाइस का उपयोग हिजबुल्लाह के सदस्य इजरायली लोकेशन ट्रैकिंग से बचने के लिए अपने संचार साधन के रूप में करते हैं।
इजरायली हमले में दर्जनों लोगों की मौत
वहीं, दूसरी ओर लेबनान और उत्तरी गाजा में रविवार को इजरायली हमलों में बच्चों सहित दर्जनों लोगों की मौत हो गई। हालांकि, दुनियाभर की निगाहें इस बात पर टिकी हुई थीं कि अमेरिका में चुनाव ईरान समर्थित आतंकवादी समूहों हमास और हिज्बुल्लाह के खिलाफ जारी युद्ध को कैसे प्रभावित कर सकता है?
नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रंप से की बात
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने मंगलवार को हुए चुनाव के बाद से डोनाल्ड ट्रंप के साथ तीन बार बात की है। इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मिलने वाले हैं।
भाषा के इनपुट के साथ