Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. लाल सागर में यमन के हूतियों ने फिर तेज किए हमले, कई जहाजों को मिसाइल से बनाया निशाना

लाल सागर में यमन के हूतियों ने फिर तेज किए हमले, कई जहाजों को मिसाइल से बनाया निशाना

लाल सागर में बुधवार से हूती विद्रोहियों द्वारा कम से कम दो हमले हुए हैं। सबसे पहले अमेरिकी ध्वज वाले जहाज ‘एमवी यॉर्कटाउन’ को निशाना बनाया गया। दूसरी मिसाइल ने ‘एमएससी डार्विन’ को निशाना बनाया।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Apr 27, 2024 13:03 IST, Updated : Apr 27, 2024 13:03 IST
लाल सागर में यमन के हूतियों द्वारा जहाज पर किया गया हमला (फाइल)
Image Source : FILE लाल सागर में यमन के हूतियों द्वारा जहाज पर किया गया हमला (फाइल)

यरुशलम: यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में फिर से अपना आतंक दिखाना शुरू कर दिया है। वह समुद्र से गुजरने वाली जहाजों को मिसाइल हमलों से निशाना बना रहे हैं। ताजा मामले में हूतियों द्वारा दागी गईं मिसाइलें शुक्रवार को लाल सागर से गुजर रहे एक जहाज से कुछ दूरी पर गिरीं। हालांकि इस हमले में जहाज बाल-बाल बच गया। एक निजी सुरक्षा फर्म ने यह जानकारी दी। कुछ समय तक विराम के बाद अब फिर से हूती विद्रोहियों ने हमले तेज कर दिए हैं। इससे अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा संगठनों की चिंताएं फिर से बढ़ गई हैं।

बता दें कि गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजरायल के युद्ध के दौरान क्षेत्र में नौवहन मार्ग पर हूती विद्रोहियों ने हमलों की शुरुआत की थी। निजी सुरक्षा फर्म एंब्रे ने कहा कि हमले में तीन मिसाइलें दागी गईं, जो पनामा-का ध्वज लगे एक टैंकर के करीब गिरीं। यह टैंकर सेशेल्स में पंजीकृत है। एंब्रे ने कहा कि जहाज ‘प्रिमोर्स्क’ रूस से भारत में गुजरात के वाडिनार की ओर जा रहा था। जहाज-ट्रैकिंग डेटा के अनुसार यह घटना उस वक्त की है जब ‘एंड्रोमेडा स्टार’ नामक एक टैंकर जहाज मोचा के पास जलमार्ग से गुजर रहा था।

हूतियों ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी

हूती ने मिसाइल दागने की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन पूर्व में इस तरह के हमलों में समूह की संलिप्तता रही है। ब्रिटिश सेना के ‘यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस सेंटर’ ने भी मोचा के पास हमले की सूचना दी। हाल के हफ्तों में हूती के हमलों में कमी आई थी क्योंकि यमन में अमेरिकी नेतृत्व वाले हवाई हमले में विद्रोहियों को निशाना बनाया गया। खतरे के कारण लाल सागर और अदन की खाड़ी से जहाजों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है। (एपी)

यह भी पढ़ें

"मैं सांस नहीं ले पा रहा, प्लीज मुझे छोड़ दो"...चिल्लाता रहा ब्लैक मैन, अमेरिकी अधिकारियों ने सीने से नहीं हटाया घुटना और हो गई मौत

ब्राजील के 3 मंजिला होटल में लगी भयानक आग, हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement