Israel Vs Iran Army: इजरायल और ईरान में युद्ध छिड़ने के बाद यह जानना जरूरी हो जाता है कि दोनों देशों में से किसकी सेना ज्यादा मजबूत है। किसकी सेना में कितना दम है, वह सब आंकड़ों से साफ हो जाएगा। द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षा बजट के मामले में ईरान इजरायल से पीछे है, लेकिन सक्रिय सैनिकों की संख्या के मामले में ईरान इजरायल से काफी आगे है। रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल का रक्षा बजट ईरान से ज्यादा है। ईरान बनान इजरायल की मिलिट्री पॉवर को इस तरह समझ सकते हैं।
मिलिट्री पॉवर ईरान इजरायल
- रक्षा बजट बजट 9.9 अरब डॉलर 24.2 अरब डॉलर
- विमान 551 विमान 612 विमान
- टैंक 4071 टैंक 2200 टैंक
- युद्धपोत 101 युद्धपोत 67 युद्धपोत
- बख्तरबंद गाड़ियां 65 हजार 43 हजार
- कुल सक्रिय सैनिक 5.75 लाख 1.73 लाख
- रिजर्व सैनिक 3.50 लाख 4.65 लाख
- परमाणु बम कोई नहीं 80 परमाणु
- फाइटर जेट 186 241
- डेडीकेटेड अटैक एयरक्रॉफ्ट 23 39
- हेलकॉप्टर 129 146
अन्य मिलिट्री पॉवर
इजरायल
इजरायल की सेना नवीनतम लड़ाकू विमानों, आयरन डोम जैसी मिसाइल रक्षा प्रणालियों और साइबर युद्ध में महत्वपूर्ण निवेश के साथ तकनीकी रूप से अत्यधिक उन्नत है। देश की रणनीति त्वरित, उच्च तीव्रता वाले संचालन और अपने विरोधियों पर तकनीकी श्रेष्ठता बनाए रखने पर जोर देती है।
ईरान
ईरान की सैन्य रणनीति बड़े आकार वाले पुराने उपकरणों की भरपाई करती है और मिसाइल प्रौद्योगिकी पर ध्यान केंद्रित करती है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रीय लक्ष्यों तक पहुंचने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइलें भी शामिल हैं। ईरान पूरे मध्य पूर्व में प्रॉक्सी बलों के उपयोग सहित असममित युद्ध रणनीति का भी लाभ उठाता है और अपने ड्रोन और साइबर क्षमताओं के विस्तार पर महत्वपूर्ण ध्यान केंद्रित करता है।
इस प्रकार तकनीकि, रक्षा बजट, परमाणु शक्ति और फाइटर जेट जैसे मामलों में इजरायल ईरान पर भारी है। वहीं कई मालमों में ईरान भी इजरायल पर भारी है।