Tuesday, November 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद UNHRC ने लगाया इजरायल पर गंभीर आरोप, जानें क्या कहा?

हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद UNHRC ने लगाया इजरायल पर गंभीर आरोप, जानें क्या कहा?

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने हमास आतंकी इस्माइल हानिया की हत्या के बाद इजरायल पर गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाया है। हानिया की हत्या के बाद जारी रिपोर्ट में यूएनएचआरसी ने कहा है कि इजरायल की हिरासत में फिलिस्तीनियों को भयंकर यातना दी जा रही है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published on: July 31, 2024 21:39 IST
संयुक्त राष्ट्र।- India TV Hindi
Image Source : AP संयुक्त राष्ट्र।

जिनेवाः संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय (यूएनएचआरसी) ने हमास आतंकी इस्माइल हानिया की हत्या के बाद इजरायल पर बड़ा आरोप लगाया है। यूएनएचआरसी ने हानिया के मारे जाने के बाद बुधवार को एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि 7 अक्टूबर के हमलों के बाद इजरायल के अधिकारियों द्वारा हिरासत में लिए गए व्यक्तियों को ‘वाटरबोर्डिंग’, अनिद्रा, करंट लगाए जाने समेत कई अन्य उत्पीड़न व दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है। यूएनएचआरसी के अनुसार काफी संख्या में फिलिस्तीनी इजरायल की हिरासत में हैं।

‘वाटरबोर्डिंग’ एक तरह की यातना होती है, जिसमें किसी व्यक्ति के चेहरे को कपड़े से ढककर पानी डाला जाता है, जिससे व्यक्ति को डूबने जैसा एहसास होता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायली कारागार विभाग ने जून के अंत तक 9,400 से अधिक लोगों को हिरासत में रखा, जिनमें से कुछ को खुफिया जगह पर रखा गया है, जहां उन्हें वकीलों से मिलने या कानूनी अधिकारियों के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी जा रही। पूर्व कैदियों और अन्य सूत्रों से बातचीत पर आधारित इस रिपोर्ट में हिरासत में लिए गए लोगों की “चौंका देने वाली” संख्या पर हैरानी जताई गई है, जिनमें पुरुष, महिलाएं, बच्चे, पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता शामिल हैं।

यूएनएचआरसी ने किया भयावह कृत्यों का दावा

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर टर्क ने एक बयान में कहा, “मेरे कार्यालय और अन्य संस्थाओं द्वारा एकत्र किए गए साक्ष्यों से कई भयावह कृत्यों का संकेत मिलता है, जैसे कैदियों को पानी डालकर प्रताड़ित करना, उन पर कुत्ते छोड़ना आदि। यह अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का घोर हनन है।” सात अक्टूबर को हमास के दक्षिण इजराइल पर अचानक हमले करने के बाद गाजा में युद्ध शुरू हुआ था। हमास के हमलों में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे जबकि 250 से अधिक को बंधक बना लिया गया था।  (एपी)

यह भी पढ़ें

वायनाड लैंडस्लाइड्स पर चीन ने जाहिर की चिंता, हादसे में मारे गए लोगों को लेकर दिया बड़ा बयान


यूक्रेन युद्ध के बीच तीसरी बार रूसी सेना कर रही परमाणु हथियारों का अभ्यास, आखिर क्या करने वाले हैं पुतिन?
 

 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement