Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. तत्काल नहीं उठाए गए अहम कदम तो ओमिक्रॉन से ब्रिटेन में हो सकती हैं 75,000 मौतें!

तत्काल नहीं उठाए गए अहम कदम तो ओमिक्रॉन से ब्रिटेन में हो सकती हैं 75,000 मौतें!

लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन और दक्षिण अफ्रीका के स्टेलनबोश यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस स्टडी में कहा है कि अगर जल्द ही ब्रिटेन ने सुरक्षा के अतिरिक्त उपायों को नहीं अपनाया तो अगले पांच महीनों में ब्रिटेन में ओमिक्रॉन वेरिएंट से 25,000 से 75,000 मौतें हो सकती हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 13, 2021 14:52 IST
uk new study warns omicron could cause 75000 deaths by april end- India TV Hindi
Image Source : PTI ओमिक्रॉन से ब्रिटेन में हो सकती हैं 75,000 मौतें

Highlights

  • ओमिक्रॉन अब तक 63 देशों में फैल चुका है
  • अगले पांच महीनों में ब्रिटेन में ओमिक्रॉन वेरिएंट से 25,000 से 75,000 मौतें हो सकती हैं
  • यहां हर दिन ओमिक्रॉन के 600 से भी ज्यादा मरीज मिल रहे हैं

लंदनः कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दुनिया के कई देशों में हड़कंप मचा दी है। ओमिक्रॉन अब तक 63 देशों में फैल चुका है। तेजी से इसके मरीजों में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी बीच  ब्रिटेन के वैज्ञानिकों  की नई स्टडी सामने आई है जिसमें चौका देने वाली बात सामने आई है।

स्टडी लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन और दक्षिण अफ्रीका के स्टेलनबोश यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस स्टडी में कहा है कि अगर जल्द ही ब्रिटेन ने सुरक्षा के अतिरिक्त उपायों को नहीं अपनाया तो अगले पांच महीनों में ब्रिटेन में ओमिक्रॉन वेरिएंट से 25,000 से 75,000 मौतें हो सकती हैं।

दरअसल ब्रिटेन में ओमिक्रॉन से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यहां हर दिन ओमिक्रॉन के 600 से भी ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस पर जल्द काबू पाने के लिए कुछ जरूरी कदम तुरंत उठाने पड़ेंगे अन्यथा यह घातक साबित हो सकता है।

इस स्टडी में कहा गया कि आंकड़ो से पता चलता है कि इंग्लैंड में Omicron B.1.1.1.529 वेरिएंट की वजह से SARS-CoV2 तेजी से फैलेगा। अगर जल्द ही कुछ सख्त कदम नहीं उठाए गए तो अल्फा की तुलना में इसके मामले अधिक क्षमता के साथ बढ़ेंगे। ऐसा अंदाजा ओमिक्रॉन की तेजी से फैलने की क्षमता और इम्यूनिटी से बचने की वजह से लगाया जा रहा है।

63 देशों में फैल चुका है ओमिक्रॉन का संक्रमण

WHO ने कहा है कि ओमिक्रॉन अब तक 63 देशों में फैल चुका है। WHO ने कहा कि संक्रमण की रफ्तार को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि कुछ ही समय में यह डेल्टा वेरिएंट को पछाड़ देगा। WHO ने कहा कि हमें यह समझ में नही आ रहा है कि आखिर यह इतनी तेजी से फैल कैसे रहा है। WHO ने बताया कि 9 दिसंबर तक 63 देशों में कोरोना के नए संक्रमण ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं। मिले आंकड़ों के अनुसार अंदाजा लगा जा रहा है कि यह कुछ ही समय में यह डेल्टा वेरिएंट को पीछे छोड़ देगा। ओमिक्रॉन संक्रमण से जुड़े प्रारंभिक आंकड़ों को देखा जाए तो ये कोविड के टीके के प्रभाव को कम कर सकता है। इसके साथ ही WHO ने एक राहत देने वाला बयाय भी जारी किया। WHO ने कहा कि हांलाकि ओमिक्रॉन डेल्टा की तुलना में कम खतरनाक है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement