ट्रंप फोर्ट लाउडरडेल: अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मृत्युदंड को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। ट्रंप का यह बयान बाइडेन द्वारा 37 लोगों के मृत्युदंड को माफ करने के बाद आया है। ट्रंप ने कोई नरमी नहीं बरतने की बात कही है। इससे पहले मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मौत की सजा पाए अधिकांश लोगों की सजा कम कर दी। ट्रंप ने बाइडेन के सोमवार के फैसले की आलोचना की, जिसके तहत बाइडेन ने मौत की सजा पाए 40 में से 37 लोगों के मृत्युदंड को आजीवन कारावास में बदल दिया।
ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि बाइडन का फैसला समझ से परे है और पीड़ितों के परिवारों का अपमान है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, “जो बाइडेन ने हमारे देश के सबसे बुरे हत्यारों में से 37 की मौत की सजा कम कर दी है। यह समझ से परे है। पीड़ितों के रिश्तेदार व दोस्त और भी ज्यादा दुखी हैं। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि ऐसा हो गया है!” ट्रंप कहा कि वह सत्ता संभालने के बाद न्याय विभाग को मृत्युदंड पर अमल करने का निर्देश देंगे। उन्होंने कहा कि वह "बलात्कारियों, हत्यारों और बड़े अपराधों” के मामलों में कड़ी कार्रवाई करेंगे। (एपी)
यह भी पढ़ें
ईरान ने अचानक 2 साल बाद गूगल प्ले और ह्वाट्सएप से हटाया प्रतिबंध, जानें क्या है वजह
Russia-Ukraine War में मारा गया आजमगढ़ का युवक, यूक्रेन के खिलाफ लड़ रहा था जंग