Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. ट्रंप और ट्रूडो की फ्लोरिडा में मुलाकात, जानें क्या भारत को लेकर भी हुई कोई बात?

ट्रंप और ट्रूडो की फ्लोरिडा में मुलाकात, जानें क्या भारत को लेकर भी हुई कोई बात?

अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो में ट्रंप के आवास पर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की हुई मुलाकात हुई। ट्रंप ने ट्रूडो समेत कई अन्य नेताओं को अपने घर पर डिनर कराया।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Dec 01, 2024 13:35 IST, Updated : Dec 01, 2024 14:40 IST
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।
Image Source : X @JUSTINTRUDEAU कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।

वाशिंगटन: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की है। ट्रंप ने यह मुलाकात फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो रिजॉर्ट में की। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस मुलाकात के बाद अपने सोशल मीडिया एक्स पर तस्वीर के साथ ब्यौरा साझा किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, " राष्ट्रपति ट्रम्प कल रात के रात्रिभोज के लिए धन्यवाद। मैं उस काम की प्रतीक्षा कर रहा हूं, जिसे हम फिर से मिलकर कर सकते हैं।"

कहा जा रहा है कि इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, शुल्क, सीमा सुरक्षा और मादक पदार्थों की तस्करी सहित प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट में ट्रंप ने इस बैठक को सकारात्मक बताया। ट्रंप ने कहा, ‘‘मैंने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ बहुत ही सकारात्मक बैठक की, जहां हमने कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की और जिनके समाधान के लिए दोनों देशों को मिलकर काम करने की जरूरत होगी ।’’

उन्होंने कहा कि इन विषयों में अवैध आव्रजन के कारण मादक पदार्थ संकट, निष्पक्ष व्यापार सौदे और कनाडा के साथ अमेरिका का भारी व्यापार घाटा शामिल है। न्यूयॉर्क टाइम्स अख़बार के अनुसार, शुक्रवार को दोनों नेताओं के बीच हुई ‘डिनर मीटिंग’ में वरिष्ठ कनाडाई अधिकारी और ट्रंप के करीबी सहयोगी शामिल थे। (भाषा)

भारत-कनाडा तनाव पर क्या हुई बात

ट्रंप और ट्रूडो की यह मुलाकात बेहद निजी थी। इस दौरान भारत और कनाडा तनाव पर कोई चर्चा नहीं होने की बात सामने आ रही है। ट्रूडो ने भारत के साथ चल रहे तनावों को लेकर ट्रंप से कोई चर्चा नहीं की है। बता दें कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में भारतीय अधिकारियों पर ट्रूडो के आरोपों के बाद से भारत और कनाडा के बीच भारी तनाव चल रहा है। दोनों देशों के राजनयिक संबंध भी निम्न स्तर तक पहुंच चुके हैं। 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement