मॉस्को: रूस के दक्षिणी वोल्गोग्राड क्षेत्र में सोमवार को एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई। हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। ट्रेन में 800 से ज्यादा लोग सवार थे। हादसे से पहले ट्रेन एक ट्रक से टकराई थी। हालांकि, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है। रूस टुडे के मुताबिक, 20 डिब्बों वाली यह ट्रेन रूस के तातारस्तान गणराज्य के कज़ान से सोची के पास रिसोर्ट शहर एडलर जा रही थी। स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 12.30 बजे यह हादसा हुआ।
ट्रेन में सवार थे 813 यात्री
वोल्गोग्राड क्षेत्र के गवर्नर एंड्री बोचारोव ने एक बयान में कहा कि ट्रेन के 9 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। उन्होंने बताया कि ट्रेन में 813 यात्री सवार थे। कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कम से कम 110 यात्री घायल हुए हैं और करीब 16 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में ट्रक चालक बच गया है, लेकिन उसके सिर और पैरों में चोटें आई हैं। रूस टुडे ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
पहले भी हुआ हादसा
इससे पहले इसी साल जून के महीने में रूस के कोमी में भयानक रेल हादसा हुआ था। यहां एक यात्री ट्रेन के 9 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हादसे में 70 से अधिक लोग घायल हुए थे। हादसा उस वक्त हुआ था जब यात्री ट्रेन उत्तर पूर्वी कोमी में वोरकुटा से नोवोरोस्सिएस्क के ब्लैक सी बंदरगाह जा रही थी। दोनों जगहों के बीच की दूरी 5 हजार किलोमीटर है। (आईएएनएस)
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तानी एयर होस्टेस ने ऐसी जगह छुपाई विदेशी मुद्रा, कोई शक नहीं कर सकता; VIDEO ही देख लीजिए
एलन मस्क ने शेयर किया कमला हैरिस का Deepfake Video, लिखा 'This is Amazing...'