Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. इजरायली हमले में मारा गया हमास का सबसे टॉप कमांडर, मध्य गाजा में छुपा था कुख्यात चरमपंथी

इजरायली हमले में मारा गया हमास का सबसे टॉप कमांडर, मध्य गाजा में छुपा था कुख्यात चरमपंथी

इजरायली हमले में हमास आतंकियों का सबसे शीर्ष कमांडर भी मारा गया है। हमास की सैन्य साखा ने स्वयं अपने कमांडर के मारे जाने की पुष्टि की है। हमास की सैन्य शाखा के अनुसार उनका सबसे टॉप कमांडर अयमन नोफेल मध्य गाजा के शिविर में इजरायल के हवाई हमले में मार गिराया गया।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Updated on: October 17, 2023 20:32 IST
इजरायली सेना। - India TV Hindi
Image Source : AP इजरायली सेना।

इजरायली सेना के हमले में हमास का सबसे टॉप कमांडर भी ढेर कर दिया गया है। इजरायली डिफेंस फोर्सेज के अनुसार मध्य गाजा में हमास के इस सबसे कुख्यात चरमपंथी को मार गिराया गया है। इससे पहले हमास के 6 अन्य शीर्ष कमांडर भी मारे जा चुके हैं। मगर यह कमांडर उन सबमें से सबसे अधिक कुख्यात और खूंखार था। अपने शीर्ष कमांडर के मारे जाने की पुष्टि स्वयं हमास की सैन्य शाखा की ओर से किया गया है। इस हमले में हिजबुल्ला के दो खतरनाक आतंकी भी मारे गए हैं। 

हमास की सैन्य शाखा ‘कसाम ब्रिगेड’ ने कहा कि मध्य गाजा पट्टी में एक इजरायली हवाई हमले में उसका एक शीर्ष कमांडर मारा गया है। हमास के इस टॉप कमांडर का नाम अयमन नोफेल है। यह अभी तक गाजा पट्टी पर इजरायली बमबारी में मारा गया हमास का सबसे कुख्यात चरमपंथी है। इसे अबू मोहम्मद के नाम से भी पहचाना जाता था। अबू मोहम्मद उर्फ नोफेल मंगलवार को इजराइली हमलों में मारा गया। इजरायली सेना ने मध्य गाजा पट्टी में बुरेजी शिविर को निशाना बनाकर हमला किया था। इसी हमले में नोफेल का खेल खत्म हो गया। (एपी) 

पहले भी मारे जा चुके 6 कमांडर

इससे पहले इजरायली एयरस्ट्राइक में हमास के कई और बड़े कमांडर मारे जा चुके हैं। एक दिन पहले मुएताज ईद भी मारा गया था। मुएताज़ ईद ने 7 अक्टूबर के हमले में बड़ी भूमिका अदा की थी। इजरायल की खुफिया एजेंसी उसी दिन से इसके पीछे थी। सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर इजरायली एयरफोर्स ने गाज़ा के दक्षिणी ज़िले में एयरस्ट्राइक करके मुएताज़ को उसके अंजाम तक पहुंचा दिया है। इजरायल की इस एयरस्ट्राइक में हमास का मिलिट्री बेस पूरी तरह से तबाह हो गया है, जिसका वीडियो भी जारी हुआ है। अब तक हमास के कई टॉप कमांडर मारे जा चुके हैं, जिसमें बिलाल अल केदरा, अली कादी, मुराद अबू मुराद का नाम भी शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में इजरायली एयफोर्स ने हमास के करीब 250 ठिकानों को तबाह कर दिया है।

यह भी पढ़ें

गाजा में सड़क से गुजर रहे थे लोग, अचानक इजरायल ने कर दिया दैत्यकारी हवाई हमला...वीडियो देख थम जाएंगी सांसें

हमास युद्ध में सबसे बड़ी खबर, लेबनान ने इजरायल पर दागी एंटी टैंक मिसाइल; IDF ने किया सनसनीखेज दावा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement